रायपुर। कबीर नगर थाना क्षेत्र के वाल्मीकि नगर इलाके में सोमवार शाम एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहां चलती कार से एक युवक की लाश फेंकी गई। मृतक युवक की पहचान मंदीप सिंह के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक सफेद क्रेटा कार से युवक को धक्का देकर सड़क पर फेंका गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, कार वहां से भाग निकली।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घायल अवस्था में युवक को AIIMS अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस सनसनीखेज मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इलाके के CCTV कैमरों की जांच शुरू की। फुटेज से गाड़ी की पहचान कर क्रेटा कार के मालिक और कपड़ा कारोबारी संतोष मिश्रा (44) को हिरासत में लिया गया।
घटना के समय कार में संतोष मिश्रा के साथ 19 वर्षीय युवती साधना अग्रवाल उर्फ भूरी भी मौजूद थी। दोनों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
प्रारंभिक पूछताछ में दोनों का दावा है कि मृतक मंदीप सिंह ने ड्रग्स का इंजेक्शन लिया था, जिससे उसे ओवरडोज हो गया। हालत बिगड़ते देख दोनों घबरा गए और उसे चलते वाहन से बाहर फेंक दिया।
हालांकि, पुलिस इस दावे को जांच के बाद ही सच मानने को तैयार है। अफसरों के अनुसार, यह मामला नशे के ओवरडोज का हो सकता है, लेकिन हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी कारोबारी और युवती को हिरासत में रखकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। मामले ने शहर में सनसनी फैला दी है और नशे के बढ़ते चलन पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं।