सरेराह की बदतमीजी पर युवती ने दिखाई हिम्मत, वीडियो बना थाने पहुंची
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक साहसी युवती ने सड़क पर छेड़छाड़ करने वालों को करारा जवाब देकर मिसाल पेश की है। मामला टीपी नगर मार्ग का है, जहां दो बाइक सवार युवकों ने युवती का पीछा कर अशोभनीय कमेंट किया। उन्होंने युवती से कहा, "पब चलोगी क्या?" इस पर युवती ने डरने के बजाय हिम्मत दिखाते हुए न सिर्फ युवकों का पीछा किया, बल्कि ट्रैफिक सिग्नल पर उनकी बाइक की चाबी निकालकर फेंक दी और दोनों को जमकर फटकार लगाई।
युवती ने घटनास्थल पर ही दोनों को खूब खरी-खोटी सुनाई और कहा, "तमीज से रहो, बदतमीजी मत करो... किसी लड़की से इस तरह की बात करोगे तो मारूंगी खींचकर।" युवकों की हिम्मत जवाब दे गई और वे बार-बार माफी मांगने लगे।
घटना का वीडियो युवती ने खुद बनाया और तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर कोरबा पुलिस ने वीडियो में दिख रही बाइक (नंबर CG12BL1770) की मदद से दोनों आरोपियों की पहचान की। हिरासत में लिए गए युवकों की पहचान दीपक कुमार खुटे (25), निवासी सैंडल, थाना उरगा और सुरेंद्र कुर्रे (20), निवासी चांपा जगदल्ला, अंबेडकर चौक, थाना चांपा के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की है और उनकी बाइक को मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं (183(1), 184, 146, 196) के तहत जब्त कर लिया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया है।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या अशोभनीय हरकत सामने आती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। कोरबा की प्रतिष्ठा और महिलाओं का सम्मान सभी की जिम्मेदारी है।"
इस पूरे मामले में युवती की तत्परता और साहस की हर ओर सराहना हो रही है। यह घटना समाज को यह संदेश देती है कि अब महिलाएं चुप बैठने वाली नहीं हैं, वे अपने अधिकारों के लिए आवाज़ उठाना जानती हैं।
