भिलाई, 22 जून — भिलाई के सुपेला क्षेत्र स्थित लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल के धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर में शुक्रवार रात एक अप्रिय घटना सामने आई। एक युवक ने स्टाफ से मारपीट करते हुए जमकर हंगामा मचाया। आरोप है कि युवक ने खुद को वकील बताते हुए विधायक का पड़ोसी होने का दावा किया और मेडिकल स्टाफ से बदसलूकी की। पूरी घटना स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
दवा में देरी बनी विवाद की वजह
स्टाफ शत्रुघ्न दिवाकर के अनुसार, घटना 21 जून की रात लगभग 10 बजे की है। भीड़भाड़ के कारण दवा देने में थोड़ी देर हो रही थी। इसी दौरान एक महिला ने खुद को बीपी और शुगर की मरीज बताते हुए जल्दी दवा देने की मांग की। स्टाफ द्वारा संतोषजनक जवाब न मिलने पर महिला ने अपने पति को फोन कर बुला लिया।
पहुंचते ही किया हंगामा
महिला का पति कुछ ही देर में कार से स्टोर पहुंचा और वहां हंगामा शुरू कर दिया। गाली-गलौज करते हुए वह जबरन केबिन के अंदर घुस गया और पेटीएम मशीन को जमीन पर पटककर तोड़ डाली। इसके बाद कर्मचारी का गला पकड़कर पहले स्टोर के भीतर और फिर बाहर ले जाकर मारपीट की।
विधायक के नाम की धमकी
स्टाफ ने बताया कि आरोपी युवक खुद को वकील बता रहा था और धमकी दे रहा था कि वह विधायक रिकेश सेन का पड़ोसी है। उसने यह भी कहा कि कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता और जिससे शिकायत करनी है कर लो। घटना के बाद स्टाफ काफी डर गया था, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने हिम्मत जुटाकर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया है। आरोपी युवक की पहचान की जा रही है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य सेवाओं पर हमला चिंता का विषय
स्वास्थ्य सेवा में लगे कर्मचारियों के साथ इस तरह की घटनाएं न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं, बल्कि सार्वजनिक सेवा प्रणाली की सुरक्षा को भी चुनौती देती हैं। प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए कड़ी निगरानी और त्वरित कार्रवाई की जाए।