रायपुर में गैरेज के सामने पार्किंग को लेकर बवाल, चाकू से हमला – पांच आरोपी गिरफ्तार


 

रायपुर। राजधानी के आमानाका थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को गैरेज के सामने वाहन पार्किंग को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। आरोप है कि कुछ युवकों ने गैरेज में घुसकर एक कर्मचारी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना महोबा बाजार स्थित सफी गैरेज की है, जिसे मोहम्मद परवेज अशरफी संचालित करते हैं। परवेज ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि 5 जून की शाम करीब साढ़े 7 बजे कुछ युवक ई-रिक्शा में गैरेज के सामने पहुंचे और वहीं वाहन खड़ा कर दिया। परवेज ने जब गाड़ी हटाने को कहा तो आरोपी युवक गाली-गलौज करने लगे। हालांकि कुछ देर बाद वे वहां से चले गए।

लेकिन कुछ ही समय बाद वही युवक कुछ और साथियों को लेकर वापस गैरेज पहुंचे। उन्होंने गैरेज के कर्मचारी प्रेम महानंद को घेरकर लात-घूंसे से बुरी तरह पीटा। इसके बाद आरोपियों ने प्रेम पर चाकू से भी वार किया, जिससे उसके हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही आमानाका पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल मामले में कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान चलाकर रोशन यादव (22), करण यादव (19), सोनू साहू (22), संदीप यादव (18) और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी डूमर तालाब क्षेत्र के रहने वाले हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और नाबालिग को किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या घटना पूर्व नियोजित थी और क्या आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड पहले से हैं। फिलहाल इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post