कोरबा। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक व्यक्ति ने अपने बच्चे के गलत इलाज से नाराज होकर डॉक्टर को क्लिनिक में घुसकर थप्पड़ मार दिया। यह पूरी घटना क्लिनिक में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
घटना 16 जून की बताई जा रही है। कोसाबाड़ी स्थित एक निजी क्लिनिक में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुबोध थवाईत अपने चेंबर में बैठे थे। तभी एक व्यक्ति क्लिनिक में पहुंचा, पहले गेट बंद करवाया और फिर अपने मोबाइल में कुछ तस्वीरें दिखाते हुए डॉक्टर पर हाथ छोड़ दिया।
गलत टीकाकरण से बिगड़ी बच्चे की तबीयत का आरोप
डॉक्टर की शिकायत के अनुसार, आरोपी व्यक्ति ने बताया कि डॉक्टर सुबोध ने उसके 5 वर्षीय बेटे को टीका लगाया था। टीकाकरण के बाद बच्चे की जांघ में इंफेक्शन हो गया, जिस पर डॉक्टर ने सर्जरी की बात कहकर डराया। इसके बाद परिजनों ने रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया, जिससे बच्चे की तबीयत में सुधार हुआ।
इस बात से नाराज होकर पीड़ित पिता करीब एक महीने बाद डॉक्टर के पास पहुंचा और गलत इलाज का हवाला देते हुए थप्पड़ मार दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर ने हमले से बचने के लिए व्यक्ति का हाथ पकड़ने की कोशिश की। इसके बाद क्लिनिक में मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला।
पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी की तलाश जारी
डॉक्टर सुबोध थवाईत ने सिविल लाइन थाना में पूरे मामले की लिखित शिकायत दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
फिलहाल यह मामला मेडिकल लापरवाही और मारपीट दोनों ही पहलुओं को लेकर चर्चा में बना हुआ है।