दादा को जिंदा जलाकर मार डाला: जमीन बंटवारे से नाराज पोते ने रची खौफनाक साजिश, आरोपी गिरफ्तार


 

कबीरधाम, छत्तीसगढ़।
जिले के सिंघनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बामी से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने संपत्ति विवाद में अपने ही दादा को पेट्रोल डालकर जिंदा जला डाला। घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। मृतक की पहचान 65 वर्षीय झड़ीराम साहू के रूप में हुई है, जो अपने घर में पत्नी के साथ अकेले रहते थे।

घटना 3 जून की रात लगभग 1:30 बजे की है। आरोपी युवक दीपक साहू ने दादा पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और वारदात को अंजाम देने के बाद अपने कमरे में जाकर सो गया। झुलसे हुए झड़ीराम किसी तरह चीखते हुए अंदर पहुंचे, जहां उनकी पत्नी ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

संपत्ति को लेकर था विवाद

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अपने दादा द्वारा जमीन का बड़ा हिस्सा अन्य बेटों को देने से नाराज था। उसे आशंका थी कि भविष्य में उसे कोई संपत्ति नहीं मिलेगी। इस गुस्से में आकर उसने पहले से पेट्रोल जमा कर रखा और सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया।

जांच में सामने आए सनसनीखेज खुलासे

  • एफएसएल जांच में पुष्टि हुई कि झड़ीराम को जिंदा जलाया गया था (एंटीमार्टम बर्निंग)।

  • डॉग स्क्वायड की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस।

  • पूछताछ में आरोपी ने हत्या करना स्वीकार कर लिया।

  • पुलिस ने घटनास्थल का सीन रीक्रिएट कर आरोपी से पूरे घटनाक्रम को दिखवाया।

  • आरोपी ने कबूल किया कि उसने पेट्रोल डालकर दादा को जलाया, क्योंकि उसे डर था कि उसे कुछ नहीं मिलेगा।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

कबीरधाम एसपी धर्मेंद्र सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम का गठन किया। सिंघनपुरी थाना प्रभारी रोशन बघेल की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया।

4 दिनों में तीसरी हत्या, दो का खुलासा

इस जघन्य वारदात से पहले जिले में दो और हत्याएं हो चुकी हैं। चार दिन में तीन हत्याएं होना जिले में अपराध की गंभीर स्थिति को दर्शाता है, हालांकि पुलिस ने दो मामलों का खुलासा कर त्वरित कार्रवाई दिखाई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post