सड़क पर साइड नहीं देने पर बवाल: कोरबा आए दो भाइयों की कार सवार और उसके दोस्तों ने की पिटाई


 कोरबा (छत्तीसगढ़)। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके पाम मॉल के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो सगे भाइयों की सरेआम बेरहमी से पिटाई कर दी गई। बताया जा रहा है कि मामूली सड़क विवाद के चलते यह मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना सीएसईबी चौकी क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, झोपड़ीपारा पंप हाउस के रहने वाले उन्मेष गुप्ता (20) और उनके छोटे भाई निमेष गुप्ता (18) फिलहाल भिलाई में पढ़ाई कर रहे हैं और छुट्टियों में कोरबा आए हुए थे। सोमवार को दोनों पाम मॉल घूमने गए थे। लौटते समय पार्किंग से कार निकालते वक्त एसईसीएल एसबीएस कॉलोनी निवासी राहुल गुरुम से साइड देने को लेकर कहासुनी हो गई।

विवाद ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया। राहुल ने अपने कुछ दोस्तों को मौके पर बुला लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ ही मिनटों में कई युवक पहुंचे और उन्मेष और निमेष पर हमला बोल दिया। लात-घूंसे और थप्पड़ों से दोनों भाइयों की सड़क पर बुरी तरह पिटाई की गई। हमले में उन्मेष गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि निमेष को भी चोटें आई हैं।

मौके पर मौजूद लोगों की संवेदनहीनता भी सामने आई। आसपास मौजूद भीड़ तमाशबीन बनी रही। किसी ने बीच-बचाव नहीं किया, उल्टा कुछ लोग मोबाइल से घटना का वीडियो बनाते दिखे। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें उन्मेष को लात-घूंसों से पीटा जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

उन्मेष गुप्ता को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है, जबकि निमेष को मामूली उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

जांच जारी, पुलिस ने लोगों से अपील की

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी ने इस घटना का वीडियो बनाया है या हमलावरों को पहचानता है तो वह पुलिस को जानकारी दे। साथ ही, इस तरह की घटनाओं में मूकदर्शक न बनने और पीड़ितों की मदद करने की अपील भी की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post