पवनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लुकापारा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दामाद ओमप्रकाश जांगड़े ने अपने ससुर रामगिलास खुंटे की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना 1 जून 2025 की रात की है, जब आरोपी ने शराब के नशे में तलवार से वार कर रामगिलास की जान ले ली। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
घरेलू विवाद ने लिया खूनी मोड़
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओमप्रकाश जांगड़े शराब पीने का आदी है और अक्सर अपनी पत्नी रेखा पर शक कर मारपीट करता था। इससे परेशान होकर रेखा कई बार अपने मायके आकर रहने लगी थी। 1 जून की शाम भी ओमप्रकाश और रेखा के बीच विवाद हुआ। झगड़े की सूचना उनके बेटे धननीत जांगड़े ने अपनी नानी उर्मिला खुंटे को दी, जिसके बाद उर्मिला और रामगिलास ने रेखा को अपने घर बुला लिया।
ससुर को समझाना पड़ा महंगा
रात लगभग 8 बजे ओमप्रकाश तलवार लेकर अपने ससुराल पहुंचा और वहां गाली-गलौज करते हुए सभी को जान से मारने की धमकी देने लगा। जब रामगिलास उसे शांत कराने बाहर निकले, तभी ओमप्रकाश ने धारदार तलवार से उनके सिर और जबड़े पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आरोपी ने स्वीकार की हत्या
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शिवकुमार धारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और त्वरित घेराबंदी कर आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तलवार और खून से सने कपड़े बरामद किए गए। पूछताछ में ओमप्रकाश ने ससुर की हत्या की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस की तत्परता से आरोपी चढ़ा सलाखों के पीछे
इस जघन्य अपराध में पुलिस की तत्परता और सजगता की सराहना की जा रही है। थाना प्रभारी शिवकुमार धारी और उनकी टीम ने न केवल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला, बल्कि साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में भी तेजी दिखाई।
ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश और शोक व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को सुरक्षा और न्याय की मांग की है।