रायपुर। राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को दिल को दहला देने वाली हत्या का मामला सामने आया। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेज-2 में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई और फिर शव को सूटकेस में ठूंसकर सीमेंट से प्लास्टर कर दिया गया। यह वारदात उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुई घटना से मिलती-जुलती है। लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश में आरोपी CCTV कैमरे में कैद हो गए।
जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने युवक की हत्या कर उसकी लाश को मोड़कर सूटकेस में भरा, उस पर सीमेंट का मोटा लेप चढ़ाया और फिर उसे टीन की बड़ी पेटी में बंद कर सुनसान झाड़ियों में फेंक दिया। लाश से उठ रही दुर्गंध के कारण आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रंक खोला तो अंदर से गले-कटे युवक की सड़ी-गली लाश मिली।
फोरेंसिक विशेषज्ञों का मानना है कि सीमेंट का लेप इसलिए किया गया ताकि शव से गंध न फैले। लेकिन गर्मी के कारण जब बदबू फैलने लगी तो आरोपी घबरा गए और शव को सुनसान इलाके में छोड़ दिया।
CCTV फुटेज में साफ देखा गया कि दो आरोपी एक पुरानी अल्टो कार में शव को लेकर जाते हुए दिखे। कार में फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी, जिसमें सामने सेंट्रो की नंबर प्लेट और पीछे टूटी हुई प्लेट दिखी। कार का नंबर CG 04 B-7700 दर्ज हुआ है, जो कि 2005 मॉडल की सेंट्रो कार का है।
घटना स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर बस्ती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह हल्की दुर्गंध आ रही थी लेकिन दोपहर में बदबू असहनीय हो गई। इसके बाद लोगों ने ट्रंक देखकर पुलिस को सूचना दी।
शव की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और रायपुर व आसपास के जिलों के लापता व्यक्तियों की सूची खंगाल रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि शव के हाथ-पैर बांधकर मोड़ा गया था और धारदार हथियार से गला काटा गया।
पुलिस को ट्रंक विक्रेता शब्बीर से अहम सुराग मिले हैं, जिसने बताया कि संदिग्ध युवक और युवती ने सुबह-सुबह आकर गोलबाजार के पेटी लाइन इलाके से ट्रंक खरीदा था। उनके हुलिए की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने घटनास्थल का दौरा कर कहा कि प्रदेश में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है और आम नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
फिलहाल, पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शव की शिनाख्त और हत्या के पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।