कबीरधाम में 38 किलो अवैध चांदी जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार चिल्फी थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई, 40 लाख से अधिक की बरामदगी


 

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से चांदी का परिवहन कर रहे चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कुल 38 किलो चांदी बरामद की है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 40 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।

यह कार्रवाई चिल्फी थाना क्षेत्र में उस वक्त हुई जब पुलिस ने संदेह के आधार पर एक सियाज कार (क्रमांक MP 07 CK 4050) को रोका। कार की तलाशी लेने पर उसमें बड़ी मात्रा में चांदी छिपाकर रखी गई थी, जिसे लेकर कोई वैध दस्तावेज मौजूद नहीं थे।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी यह चांदी आगरा से ग्वालियर के रास्ते रायपुर ले जा रहे थे। चारों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है कि यह चांदी किसके लिए और किस उद्देश्य से लाई जा रही थी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चांदी की तस्करी से जुड़े किसी बड़े गिरोह की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल आरोपियों से मिले सुराग के आधार पर आगे की जांच तेज कर दी गई है।

कबीरधाम पुलिस की इस कार्रवाई को तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post