रायपुर, 28 जून: राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में एक महिला से चोरी करने के मामले में सुरक्षा गार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी गार्ड ने अस्पताल परिसर में सो रही महिला का पर्स और मोबाइल चोरी कर लिया था। इस वारदात का खुलासा CCTV फुटेज के आधार पर हुआ, जिसके बाद आरोपी को दबोचा गया। उसके पास से कुल 26 हजार रुपये की संपत्ति बरामद की गई है।
घटना मौदहापारा थाना क्षेत्र की है। 26 जून की रात को पीड़ित महिला नेहा सेन अपनी मां से मिलने मेकाहारा अस्पताल गई थी, जो कार्डियोलॉजी ICU में भर्ती हैं। रात में वह बरामदे में ही सो गई थी। सोते वक्त उसने पर्स और मोबाइल अपने पास रखा था। रात करीब 11:30 बजे उसे आभास हुआ कि कोई उसके सामान के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। हड़बड़ाकर उठने पर उसने देखा कि एक व्यक्ति उसका पर्स और मोबाइल लेकर भाग रहा है।
नेहा सेन ने तत्काल मौदहापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जब अस्पताल के CCTV फुटेज की जांच की तो सामने आया कि चोरी की वारदात को किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि अस्पताल के ही सुरक्षा गार्ड ने अंजाम दिया था।
पुलिस ने आरोपी की पहचान अस्पताल स्टाफ प्रदीप सेंद्रे के रूप में की है। गिरफ्तारी के बाद उसके पास से एक सैमसंग मोबाइल (कीमत लगभग 6 हजार), एक रियलमी मोबाइल (कीमत लगभग 7 हजार) और पर्स से चोरी किए गए 13 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं। कुल मिलाकर आरोपी के पास से करीब 26 हजार रुपये मूल्य का सामान बरामद हुआ।
मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस घटना से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन से भी सतर्कता बढ़ाने की अपील की है।