छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में D.El.Ed परीक्षा देने पहुंची एक 28 वर्षीय छात्रा के साथ परीक्षा केंद्र में पदस्थ शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। घटना बीटीआई (बिलासपुर टेक्निकल इंस्टीट्यूट) परीक्षा केंद्र की है, जहां परीक्षा ड्यूटी में लगे शिक्षक अनुराग जेकब पर छात्रा से अश्लील हरकतें करने का आरोप लगा है। छात्रा ने आरोपी को थप्पड़ मार कर विरोध जताया और थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
छात्रा सारंगढ़-बिलाईगढ़ की निवासी है और डीएलएड की परीक्षा देने के लिए बिलासपुर आई थी। 17 जून को गणित की परीक्षा के दौरान अनुराग की ड्यूटी उसी कमरे में लगी थी, जहां छात्रा बैठी थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद शिक्षक ने कमरे की लाइट बंद कर छात्रा के पास पहुंच अश्लील हरकतें कीं। छात्रा ने खुद को बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने आपत्तिजनक बातें कहीं। 19 जून को भी परीक्षा के दौरान आरोपी ने छात्रा के साथ ऐसी ही हरकतें दोहराईं।
बढ़ती हरकतों से परेशान छात्रा ने 21 जून को परीक्षा के बाद सभी छात्रों के सामने आरोपी शिक्षक को थप्पड़ जड़ दिया। उसने कहा कि बार-बार कमरे में अकेले मिलने के लिए बुलाना और पास आना परेशान कर रहा है। यह सुनकर वहां मौजूद छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की भीड़ इकट्ठा हो गई। छात्रा ने सबके सामने पूरी घटना बताई।
इसके बाद छात्रा ने घटना की शिकायत कोतवाली थाने में की। टीआई विवेक पांडे ने बताया कि आरोपी शिक्षक अनुराग जेकब के खिलाफ धारा 354 (छेड़छाड़) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।
इस घटना के बाद शिक्षा संस्थानों में छात्राओं की सुरक्षा और परीक्षा केंद्रों में शिक्षक-छात्रा की निगरानी व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस मामले की तह तक जाने की बात कह रही है।