रायपुर, 21 जून 2025 — राजधानी रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय (मेकाहारा) में चोरी की एक गंभीर वारदात सामने आई है। मौदहापारा थाना क्षेत्र में स्थित इस अस्पताल में ICU वार्ड में भर्ती मरीज के परिजनों के साथ यह घटना घटी, जब वे गहरी नींद में थे। चोर मौके का फायदा उठाकर मोबाइल फोन और नगदी लेकर फरार हो गया।
पीड़ित केवल साहू ने बताया कि वे अपने मौसा का इलाज करवाने 18 जून से अस्पताल में हैं। 21 जून की रात करीब 3:30 बजे जब उनकी नींद खुली, तो उनका पर्स और मोबाइल गायब था। उन्होंने तुरंत अस्पताल के पुलिस चौकी में इसकी शिकायत दर्ज करवाई और CCTV फुटेज भी चेक किया।
CCTV फुटेज में एक संदिग्ध युवक नजर आ रहा है, जो थैला लेकर वार्ड में घूमते हुए लोगों के सामान को टटोल रहा है। फुटेज के अनुसार, आरोपी युवक ने मौके से तीन मोबाइल फोन और करीब 40 हजार रुपये नकद चोरी किए। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।
फिलहाल इस मामले में मौदहापारा थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने और उसे जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गई है। अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है।
पुलिस का बयान:
मौदहापारा थाना प्रभारी के अनुसार, "हमें शिकायत मिली है और फुटेज की जांच की जा रही है। आरोपी की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।"
यह घटना अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है, जहां ICU जैसी संवेदनशील जगह में भी चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। मरीजों के साथ आए परिजनों की सुरक्षा अब एक बड़ा सवाल बन चुकी है।