दुर्ग जिले में अपराध की बाढ़: 14 जुलाई को ठगी, हिंसा, चोरी और गिरोह का भंडाफोड़


 दुर्ग: जिले में सोमवार का दिन आपराधिक गतिविधियों से भरा रहा। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ठगी, खूनी संघर्ष, बड़े पैमाने पर चोरी और बाइक चोर गिरोह की गिरफ्तारी जैसे मामले सामने आए। चार प्रमुख घटनाओं ने पुलिस महकमे की सक्रियता बढ़ा दी है।


1. बुजुर्ग महिला से सोने के कंगन ठग लिए गए

सदर बाजार क्षेत्र में एक 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला शीला जैन को चार अज्ञात युवकों ने सम्मोहित कर ठगी का शिकार बनाया। मंदिर से लौटते वक्त युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर गहनों को सुरक्षित रखने के नाम पर महिला को बहला फुसलाया। महिला ने अपने चार सोने के कंगन दिए गए लिफाफे में रखकर उन्हें सौंप दिए। युवकों ने नकली कंगनों से भरा लिफाफा लौटा दिया और असली गहने लेकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


2. पेंशन को लेकर कजिन भाइयों में खूनी झड़प

पाटन ब्लॉक के झीट गांव में दादा की पेंशन को लेकर दो कजिन भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि एक ने दूसरे पर तलवार से हमला कर दिया। घायल इकबाल खान (24) को गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी अनीश खान (25) वारदात के बाद से फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।


3. एसीसी कॉलोनी में एक साथ सात घरों में चोरी

जामुल थाना क्षेत्र के एसीसी कॉलोनी में छुट्टी पर गए कर्मचारियों के घरों को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने 6 से 7 घरों में ताले तोड़े। जब एक स्थानीय कर्मचारी 14 जुलाई की सुबह घर लौटा, तो घटना का खुलासा हुआ। प्रारंभिक जांच में एक घर से करीब 20 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर चोरी होने की पुष्टि हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।


4. देवार बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 14 वाहन बरामद

पद्मनाभपुर पुलिस ने एक सक्रिय बाइक चोर गिरोह को पकड़ा है, जो विभिन्न जिलों में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। मुखबिर की सूचना पर शराब भट्टी के पास संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में गिरोह के सरगना प्रहलाद उर्फ बोडो देवार ने चोरी की बाइकें अटल आवास स्थित खंडहर मकान में छिपाकर रखने की बात कबूली। पुलिस ने मौके से 14 दोपहिया वाहन जब्त किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये बताई गई है।

गिरफ्तार आरोपी:

  • नरेंद्र मरकाम (23), राजनांदगांव

  • मोहन मरकाम (24), बालोद

  • मुकेश मरकाम (44), राजनांदगांव

  • राजेश मरकाम (42), राजनांदगांव

  • प्रहलाद उर्फ बोडो देवार (20), राजनांदगांव


पुलिस की अपील:
दुर्ग पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। साथ ही बुजुर्गों को भी जागरूक किया जा रहा है कि वे अजनबियों के झांसे में न आएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post