कोरबा में एक दिन में तीन बड़ी घटनाएं: शव बरामद, भोजनालय संचालक से मारपीट और जुआरियों की गिरफ्तारी


 

कोरबा, 15 जुलाई — जिले में सोमवार को अपराध की तीन अलग-अलग घटनाएं सामने आईं, जिनमें एक अज्ञात शव की बरामदगी, एक वृद्ध भोजनालय संचालक से मारपीट और पहाड़ पर चल रहे जुए के अड्डे पर छापेमारी शामिल है।


पहला मामला: राख में लिपटा मिला शव

सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत रिसदी लालघाट डेंगुरनाला के पास स्थानीय लोगों ने एक तेज दुर्गंध के आधार पर राख में लिपटा शव देखा। शव पानी से भरे गड्ढे के पास पाया गया, जिसके बाद 112 पर सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और नगर सेना की रेस्क्यू टीम ने शव को बाहर निकाला। थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पहचान के प्रयास के तहत शव की तस्वीरें आसपास के व्हाट्सएप ग्रुप्स में भेजी गई हैं और 15 ब्लॉकों में गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाला जा रहा है।

स्थानीय निवासियों ने आशंका जताई है कि यह इलाका संयंत्र से निकलने वाली राख का डंपिंग एरिया है, जिससे गर्मी और तूफानों के मौसम में भारी दिक्कत होती है। लोगों ने कई बार इस संबंध में शिकायतें की हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।


दूसरा मामला: विकलांग भोजनालय संचालक पर हमला

हरदीबाजार बस स्टैंड के सांई भोजनालय में सोमवार को दो युवकों ने विकलांग संचालक अशोक कुमार जायसवाल (70 वर्ष) पर बर्तन से हमला कर दिया। हमले का कारण 120 रुपये की बिलिंग पर 100 रुपये देने को लेकर विवाद था। जब अशोक ने विरोध किया, तो एक युवक ने उनके सिर पर चम्मच से वार कर दिया।

अशोक की पत्नी कृष्णा जायसवाल ने बीच-बचाव किया और शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए। हमले के बाद आरोपी भाग निकले, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से एक आरोपी को कॉलेज चौक से पकड़ लिया गया। पुलिस ने बीएनएस 2023 की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।


तीसरा मामला: जुए के अड्डे पर छापा, 15 गिरफ्तार

कटघोरा थाना क्षेत्र के एक पहाड़ी इलाके में टेंट लगाकर लंबे समय से चल रहे जुए के अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा। यहां कोरबा, पाली, रतनपुर, बिलासपुर और अन्य क्षेत्रों से आए 15 लोग जुआ खेलते पकड़े गए। जुआरी अपने साथ शराब, नाश्ता और हजारों रुपये लेकर पहाड़ पर आते थे, बावजूद इसके वहां तक पुलिस की पहुंच नहीं हो पाती थी।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी और टास्क फोर्स टीम ने मौके पर छापा मारते हुए एक लाख से अधिक की नकदी, 17 मोटरसाइकिल और एक कार जब्त की। आरोपियों पर जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post