रावतपुरा मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द, प्रदेश में 150 मेडिकल सीटें घटीं — NMC ने दी सशर्त मान्यता, 4 महीने बाद होगी दोबारा समीक्षा


 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मेडिकल शिक्षा को बड़ा झटका लगा है। नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने रिश्वत मामले में फंसे रावतपुरा मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी है। इसके चलते प्रदेश में निजी मेडिकल कॉलेजों की 150 MBBS सीटें कम हो गई हैं। पहले प्रदेश में कुल 700 निजी मेडिकल सीटें थीं, जो अब घटकर 550 रह गई हैं।

NMC ने प्रदेश के किसी भी निजी मेडिकल कॉलेज को नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए फिलहाल मान्यता नहीं दी है। वहीं सिर्फ 10 शासकीय मेडिकल कॉलेजों को सशर्त मान्यता मिली है। इन कॉलेजों में करीब 1,430 सीटों पर MBBS एडमिशन की अनुमति दी गई है।

NMC ने जताई चिंता, सभी कॉलेजों में पाई गईं कमियां

NMC की जांच में यह सामने आया कि राज्य का कोई भी मेडिकल कॉलेज उसके तय मानकों और टेस्टिंग नॉर्म्स पर खरा नहीं उतर सका। इसी के चलते सभी कॉलेजों को केवल सशर्त मान्यता दी गई है। अगले चार महीनों में कॉलेजों को अपनी कमियों को सुधारना होगा, वरना उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

NMC ने सभी कॉलेजों को उनकी कमियों की सूची सौंपी है और समय रहते उन्हें दूर करने का निर्देश दिया है। यदि तय समयसीमा में सुधार नहीं होता, तो कॉलेजों की मान्यता रद्द भी हो सकती है।

सीटों में कोई इजाफा नहीं, सिम्स बिलासपुर की 30 सीटें घटीं

NMC ने इस बार प्रदेश के किसी शासकीय मेडिकल कॉलेज में MBBS सीटें नहीं बढ़ाई हैं। चिकित्सा शिक्षा संचालनालय के मुताबिक, किसी कॉलेज ने सीटें बढ़ाने के लिए आवेदन भी नहीं किया था। वहीं, बिलासपुर के सिम्स मेडिकल कॉलेज की 30 सीटें घटा दी गई हैं।

हालांकि, रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की सीटें पिछले सत्र में 150 से बढ़ाकर 200 की गई थीं, जो अब 230 तक पहुंच चुकी हैं।

निजी कॉलेजों की बढ़ सकती हैं सीटें

प्रदेश के दो निजी मेडिकल कॉलेजों ने NMC को सीटें बढ़ाने के लिए आवेदन दिया है। संबंधित कॉलेजों का निरीक्षण भी पूरा हो चुका है। यदि निरीक्षण रिपोर्ट संतोषजनक रही तो जल्द ही इन कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ सकती है।

काउंसलिंग शेड्यूल

NEET के जरिए MBBS में प्रवेश के लिए ऑल इंडिया कोटे की काउंसलिंग 21 जुलाई से दिल्ली स्तर पर शुरू होगी। जबकि स्टेट कोटे की काउंसलिंग 30 जुलाई से 6 अगस्त के बीच होगी। हालांकि छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा संचालनालय की ओर से अभी तक स्टेट काउंसलिंग का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।

नया शैक्षणिक सत्र सितंबर से शुरू होगा और एडमिशन की अंतिम तारीख 3 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इस बार MBBS में कुल 4 राउंड की काउंसलिंग कराई जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post