रेलवे स्टेशन के पास से चोरी हुई बाइक, गंज पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार


 

रायपुर। राजधानी रायपुर के गंज थाना क्षेत्र में एक बार फिर बाइक चोरी की घटना सामने आई है। स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा के पास खड़ी एक एक्टिवा स्कूटी को चोर ले उड़ा। पीड़ित की शिकायत पर गंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी गई स्कूटी भी बरामद कर ली गई है।

मामले की शिकायत सिविल ठेकेदार साहेब सिंह ने गंज थाने में दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 25 जून की रात करीब 11 बजे वह अपनी एक्टिवा (स्कूटी) को अरिहंत कॉम्प्लेक्स के सामने गुरुद्वारा के पास खड़ी कर रेलवे स्टेशन स्थित एक कार्य से गए थे। जब वे लौटे, तो स्कूटी गायब थी।

सूचना के बाद गंज थाना पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद ली गई। फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कर पतासाजी शुरू की। पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने आजाद चौक क्षेत्र के शेख सोहेल को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्कूटी चोरी करना स्वीकार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी गई स्कूटी भी बरामद कर ली है। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी शेख सोहेल आदतन अपराधी है और पूर्व में भी दोपहिया वाहन चोरी के आरोप में आजाद चौक थाना क्षेत्र से जेल जा चुका है।

गंज थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसे न्यायिक रिमांड में भेजने की तैयारी की जा रही है। साथ ही पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी अन्य किसी बाइक चोरी की वारदात में शामिल रहा है या नहीं।

चेतावनी का संदेश: पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अपने वाहनों को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करें और लॉकिंग सिस्टम को सक्रिय रखें, ताकि इस तरह की वारदातों से बचा जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post