रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से सटे अभनपुर के बिरोदा गांव में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर में पति-पत्नी की लाश खून से लथपथ हालत में मिली। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों की बेरहमी से हत्या की गई है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों और FSL की टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं। हत्या के पीछे पारिवारिक रंजिश या संपत्ति विवाद की आशंका जताई जा रही है।
मृतकों की पहचान भूखन ध्रुव (62) और उनकी पत्नी रुक्मणी ध्रुव (60) के रूप में हुई है। दोनों ग्रामीण परिवेश से जुड़े थे और खेती किसानी कर जीवन यापन करते थे। पुलिस के मुताबिक, भूखन मंगलवार को पास के एक खेत में कीटनाशक छिड़कने का काम करने वाले थे, लेकिन वह काम पर नहीं पहुंचे। जब खेत मालिक ने उन्हें ढूंढते हुए घर का रुख किया, तो वहां दिल दहला देने वाला दृश्य देखा। लहूलुहान हालत में दोनों की लाश पड़ी हुई थी। उसने तुरंत इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी और फिर पुलिस को बुलाया गया।
पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची, तो घर के भीतर का नजारा डरावना था। भूखन की लाश एक कमरे में पलंग पर पड़ी थी, जबकि पत्नी रुक्मणी का शव दूसरे कमरे में जमीन पर था। चारों ओर खून फैला हुआ था और घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा मिला। यह साफ संकेत देता है कि हमलावर और मृतकों के बीच जमकर संघर्ष हुआ होगा।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएल यूनिट, डॉग स्क्वॉड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और ACCU टीम को बुलाया गया। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने जगह-जगह से खून के नमूने, फिंगरप्रिंट और अन्य अहम सुराग इकट्ठा किए हैं। पुलिस का कहना है कि हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है, और यह काम किसी करीबी का हो सकता है, जो घर की गतिविधियों से परिचित था।
दंपती के तीन संतान हैं — दो बेटियां जिनकी शादी धमतरी और पाटन में हो चुकी है और एक बेटा जो रायपुर में रहता है। फिलहाल, पुलिस सभी परिजनों से पूछताछ कर रही है। गांव वालों से भी जानकारी जुटाई जा रही है कि हाल ही में परिवार का किसी से विवाद तो नहीं हुआ था।
पुलिस ने क्या कहा?
अभनपुर थाना प्रभारी ने बताया, “घटना काफी गंभीर है। हत्या के तरीके से लगता है कि हत्यारा जानकार था। हत्या का मकसद और आरोपियों की शिनाख्त को लेकर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। घर की तलाशी के दौरान कुछ दस्तावेज और वस्तुएं भी मिली हैं, जिन्हें जांच के लिए कब्जे में लिया गया है।”
पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के समय और हथियार से जुड़ी जानकारी और स्पष्ट होगी।
गांव में पसरा मातम
दंपती की निर्मम हत्या से बिरोदा गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि भूखन और रुक्मणी मिलनसार और शांत स्वभाव के थे। किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में ये सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर किसने और क्यों उन्हें इतनी बेरहमी से मार डाला?
जांच जारी, पुलिस को जल्द बड़ी सफलता की उम्मीद
पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जांच तेजी से की जा रही है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी शुरू हो चुकी है। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं। जल्द ही मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है।
यह वारदात न सिर्फ एक पारिवारिक त्रासदी को उजागर करती है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर भी सवाल खड़े करती है। पुलिस की अगली कार्रवाई पर पूरे गांव और परिजन की निगाहें टिकी हैं।
