दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2 लाख की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार, 7.5 लाख का माल जब्त


 

दुर्ग, छत्तीसगढ़:
अमलेश्वर थाना क्षेत्र में हुई बड़ी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दुर्ग पुलिस ने बिलासपुर के कुख्यात चोर रितेश उर्फ लुटू पांडे सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 7.5 लाख रुपए मूल्य का माल जब्त किया है, जिसमें सोने-चांदी के जेवर और एक बुलेट मोटरसाइकिल शामिल है। एक अन्य आरोपी लक्की यादव अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

18 मई की रात को दिया था वारदात को अंजाम
पीड़ित मुकेश देवांगन जब अपने परिवार सहित रायपुर के चंगोरा भाटा स्थित ससुराल गया था, उसी दौरान चोरों ने कबीर नगर स्थित उनके मकान को निशाना बनाया। आरोपियों ने रॉड की मदद से ताला तोड़ा और अलमारी का लॉकर तोड़कर कीमती जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के बाद आरोपी वापस बिलासपुर लौट गए थे।

टेक्नोलॉजी की मदद से पहुंची पुलिस बिलासपुर
शिकायत मिलते ही अमलेश्वर पुलिस और एसीसीयू टीम ने जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और टावर डंप के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को ट्रेस किया। बिलासपुर में दबिश देकर हिस्ट्रीशीटर रितेश पांडे और उसके साथी सोहन पटेल को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की बात कबूल की और अन्य साथियों के नामों का खुलासा किया।

गिरफ्तार आरोपी और जब्त माल
पुलिस ने रितेश पांडे की निशानदेही पर चोरी में शामिल अन्य आरोपियों – सुखनंदन लाल, विनय पांडे, रमेश पटेल और संतोषी गोस्वामी को भी गिरफ्तार किया।
जब्त सामान में शामिल है:

  • 5 तोला सोना: जिसकी अनुमानित कीमत ₹3.56 लाख

  • 466 ग्राम चांदी के जेवर: कीमत लगभग ₹2.30 लाख

  • एक बुलेट बाइक: जिसकी कीमत ₹1.50 लाख

फरार आरोपी की तलाश जारी
घटना में शामिल लक्की यादव अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. रितेश उर्फ लुटू पांडे (26 वर्ष) – सरकंडा, बिलासपुर

  2. सोहन पटेल (22 वर्ष) – टिकरापारा, बिलासपुर

  3. सुखनंदन लाल (55 वर्ष) – सिरगिट्टी, बिलासपुर

  4. विनय पांडे (53 वर्ष) – सरकंडा, बिलासपुर

  5. रमेश पटेल (29 वर्ष) – गांधी चौक, बिलासपुर

  6. संतोषी गोस्वामी (45 वर्ष) – सिरगिट्टी, बिलासपुर

पुलिस ने सभी आरोपियों को चोरी, चोरी का सामान छिपाने और खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

अधिकारियों ने की कार्रवाई की सराहना
दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले में तत्परता से कार्रवाई करने वाली टीम को बधाई दी और आमजन से अपील की है कि अपने घरों की सुरक्षा को लेकर सजग रहें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post