रायपुर-अभनपुर के बीच ट्रेन संचालन शुरू, राजिम तक ट्रैक बिछाने का काम भी पूरा धमतरी ब्रॉड गेज प्रोजेक्ट भी अंतिम चरण में, धार्मिक व पर्यटन स्थलों को मिलेगा नया रेल कनेक्शन


 

छत्तीसगढ़ में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर बड़ी प्रगति देखने को मिल रही है। रायपुर से अभनपुर के बीच ब्रॉड गेज ट्रेन सेवा की शुरुआत हो चुकी है, जिससे स्थानीय यात्रियों को काफी राहत मिली है। इसके साथ ही अभनपुर से राजिम तक रेलवे ट्रैक बिछाने का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। सोमवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने आरएसडी यार्ड, अभनपुर स्टेशन और निर्माणाधीन राजिम स्टेशन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था व अन्य तैयारियों की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और बचे हुए कार्यों को समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट न सिर्फ रेलवे के लिए, बल्कि छत्तीसगढ़ की जनता के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

राजिम-धमतरी को जल्द मिलेगी ब्रॉड गेज सेवा

जानकारी के अनुसार, अभनपुर से राजिम के बीच गेज परिवर्तन (मीटर गेज से ब्रॉड गेज) का कार्य पिछले चार वर्षों से चल रहा था, जो अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। वहीं, अभनपुर से धमतरी के बीच गेज कन्वर्जन का कार्य भी तीव्र गति से जारी है और जल्द ही पूरा होने की संभावना है।

रेल नेटवर्क से जुड़ेंगे धार्मिक और पर्यटन स्थल

इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से छत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थलों जैसे राजिम, फिंगेश्वर, कुरुद और धमतरी को ब्रॉड गेज रेल सेवा से जोड़ा जा सकेगा। इससे इन क्षेत्रों की सीधी रेल कनेक्टिविटी बड़े शहरों जैसे रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, विशाखापट्टनम और नागपुर से हो सकेगी।

इससे न केवल यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी, बल्कि स्थानीय व्यापार, कृषि, तीर्थाटन और पर्यटन को भी नए अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही, रोजगार और आर्थिक गतिविधियों में भी बढ़ोतरी की संभावना है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, परीक्षण और अन्य आवश्यक स्वीकृतियों के बाद जल्द ही अभनपुर-राजिम रूट पर ट्रेन परिचालन शुरू किया जाएगा, जबकि अभनपुर-धमतरी मार्ग पर भी यात्रियों को जल्दी सेवा मिलने की उम्मीद है।

Post a Comment

Previous Post Next Post