रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक फर्जी प्लेसमेंट कंपनी द्वारा दर्जनों युवाओं को सरकारी स्कूलों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करीब 25 लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस धोखाधड़ी की पुष्टि करते हुए आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, कसडोल निवासी राजू रात्रे नामक युवक ने ‘आर इंडिया स्कूल वेलफेयर कंपनी’ के नाम से एक फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी शुरू की थी। यह कंपनी खुद को दिल्ली से रजिस्टर्ड बताकर रायपुर के नगर घड़ी चौक स्थित एक इमारत में अस्थायी ऑफिस चला रही थी। कंपनी ने दर्जनों बेरोजगार युवाओं से प्रत्येक से 4-5 लाख रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिए।
इन नियुक्ति पत्रों के भरोसे कुछ युवा स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने भी पहुंच गए और एक महीने तक शिक्षण कार्य भी किया। लेकिन जब उन्हें वेतन नहीं मिला और स्कूल प्रबंधन से संपर्क किया गया, तब इस पूरे फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ।
जब पीड़ित युवक-युवतियां कंपनी के दफ्तर पहुंचे, तो वहां ताला लटका मिला। मामले की शिकायत तेलीबांधा थाना में अतुल कुमार नामक युवक ने दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि आरोपित के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश जारी है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की नौकरी का ऑफर स्वीकार करने से पहले कंपनी की पृष्ठभूमि और वैधता की जांच जरूर करें, ताकि इस तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सके।