रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को भगाकर शादी करने के बाद हुए विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। विवाद के चलते आरोपी युवक के पिता ने युवती को एयरगन से गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
पुलिस के मुताबिक, घटना शनिवार रात की है। किशोर गाइन नामक युवक ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाया और उससे शादी कर ली। शादी के बाद दोनों परिवारों के बीच विवाद गहराता चला गया। इसी बीच गुस्से में आकर युवक के पिता कन्हाई गाइन ने युवती पर एयरगन से हमला कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही नाबालिग के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। टिकरापारा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी किशोर गाइन, उसके पिता कन्हाई गाइन और दोस्त विक्की उर्फ समर को गिरफ्तार कर लिया। चौथा आरोपी राजा अभी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज, एयरगन बरामद
पुलिस ने घटनास्थल से एयरगन बरामद कर ली है और किशोर गाइन के खिलाफ पोक्सो एक्ट, दुष्कर्म और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवती को नाबालिग अवस्था में बहलाकर भगाया गया था। शादी के बाद उत्पन्न तनाव ने हिंसक रूप ले लिया।
जांच जारी, फरार आरोपी की तलाश
फिलहाल घायल युवती का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और फरार आरोपी राजा की तलाश में छापेमारी जारी है।
इस सनसनीखेज वारदात ने राजधानी में नाबालिगों की सुरक्षा और सामाजिक जिम्मेदारियों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।