रायपुर, छत्तीसगढ़ – राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र से एक विवादित मामला सामने आया है, जहां पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और कुछ युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। यह घटना रायपुरा स्थित डिपरापारा इलाके की बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, रविवार को बजरंग दल की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद एक नाबालिग लड़के से किसी बात को लेकर कार्यकर्ताओं की बहस हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। आरोप है कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उस नाबालिग से मारपीट की, जिसके बाद नाबालिग ने नजदीकी बस्ती से अपने कुछ साथियों को बुला लिया। फिर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलने पर डीडी नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के दौरान किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है, हालांकि कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं।
पुलिस का कहना है कि अभी दोनों पक्षों से बयान लिए जा रहे हैं और मामले की जांच जारी है। खबर लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं शांति व्यवस्था को बिगाड़ सकती हैं, इसलिए पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए।
इस पूरे मामले पर बजरंग दल या नाबालिग पक्ष की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।