बिलासपुर स्मार्ट सिटी की दो बड़ी योजनाएं फेल: करोड़ों खर्च के बाद भी जनता तक नहीं पहुंच सका लाभ


 

बिलासपुर, छत्तीसगढ़।
स्मार्ट सिटी लिमिटेड बिलासपुर की दो महत्वाकांक्षी योजनाएं – रेंट ए साइकिल योजना और प्लेनेटोरियम परियोजना – अब विफलता की कगार पर पहुंच गई हैं। दोनों योजनाओं पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए, लेकिन उचित देखरेख और प्रबंधन के अभाव में यह योजनाएं अब निष्क्रिय होती जा रही हैं।

टूटी साइकिल स्टैंड और बंद स्टेशनों से उजागर हुई सच्चाई

करीब दो साल पहले रेंट ए साइकिल योजना के तहत शहर में पांच जगहों पर आधुनिक GPS युक्त साइकिल स्टैंड बनाए गए थे, जिनमें लगभग 68 लाख रुपये खर्च हुए थे। शुरुआत में योजना को पर्यावरण और स्वास्थ्य की दृष्टि से सराहा गया, लेकिन वर्तमान में अधिकांश स्टैंड टूट-फूट का शिकार हैं और साइकिलें गायब हैं।

सूत्रों के अनुसार, योजना की 30 साइकिलें देवकीनंदन कन्या विद्यालय के एक कमरे में रखी पड़ी हैं। वहीं योजना से जुड़ी दिल्ली की फर्म शिवशक्ति का ठेका भी निष्क्रिय हो चुका है। ठेकेदार साइट छोड़कर दिल्ली लौट चुका है और अब स्थानीय स्तर पर कोई ज़िम्मेदार नहीं है जिससे योजना के हालातों पर जवाबदेही ली जा सके।

प्लेनेटोरियम भी दर्शकों को तरसा

7 करोड़ की लागत से बना छत्तीसगढ़ का पहला कवर्ड प्लेनेटोरियम, व्यापार विहार में दो साल पहले शुरू हुआ था। अब वहां दर्शकों का आना कम हो गया है। सप्ताह में सिर्फ शनिवार और रविवार को ही शो लगाए जा रहे हैं, और उनमें भी मुश्किल से 10-15% सीटें भर पाती हैं।

संचालन का ठेका 2.80 लाख रुपये में एक निजी व्यक्ति को सौंपने के बाद नगर निगम और स्मार्ट सिटी प्रशासन ने जिम्मेदारी से किनारा कर लिया। दर्शकों के न आने का कारण सुविधाओं की कमी, कैंटीन व दुकानों का न होना और स्कूल ट्रिप्स की बंदी बताई जा रही है।

अफसरों की लापरवाही और अधूरी योजनाएं

प्लेनेटोरियम में दर्शक सुविधा हेतु 20 दुकानों की चौपाटी बनाने का 19 लाख का टेंडर भी अधर में लटक गया है। संचालन और प्रचार-प्रसार के अभाव में प्लेनेटोरियम की उपयोगिता धीरे-धीरे खत्म हो रही है।

प्रशासन का दावा – सुधार के प्रयास होंगे

स्मार्ट सिटी के उप प्रबंधक विकास पात्रे ने स्वीकार किया कि योजना को पर्याप्त रिस्पांस नहीं मिला। उन्होंने बताया कि अब साइकिल स्टैंड को सेंट्रल यूनिवर्सिटी कोनी में शिफ्ट किया जा रहा है और भविष्य में नेहरू चौक, रिवर व्यू रोड और बस स्टैंड जैसे क्षेत्रों में नई शुरुआत की जाएगी।

वहीं, नगर निगम के प्रभारी कमिश्नर खजांची कुम्हार ने कहा कि व्यापार विहार स्थित प्लेनेटोरियम छत्तीसगढ़ का सबसे आधुनिक है और दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post