छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक कॉलेज में छात्रा और प्राचार्य के बीच विवाद का मामला तूल पकड़ रहा है। कॉलेज में टीसी (स्थानांतरण प्रमाण पत्र) लेने पहुंची छात्रा से बहस के दौरान प्रभारी प्राचार्य ने उसे थप्पड़ मार दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
क्या है मामला?
सरकंडा क्षेत्र की रहने वाली अंकिता यादव बीआर साव कॉलेज, नेवसा में फाइनल ईयर की छात्रा है। उसे खेल कोटे के तहत प्रवेश मिला था। पहले दो वर्षों तक उसकी फीस माफ थी, लेकिन फाइनल ईयर में कॉलेज ने फीस जमा करने का निर्देश दिया। छात्रा ने कॉलेज से टीसी की मांग की, ताकि वह दूसरे कॉलेज में दाखिला ले सके। छात्रा का आरोप है कि प्रबंधन उसे टीसी देने में टालमटोल कर रहा था।
विवाद कैसे बढ़ा?
छात्रा अंकिता यादव के मुताबिक, टीसी को लेकर कॉलेज में कई बार संपर्क करने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ। शुक्रवार को जब वह कॉलेज पहुंची तो प्रभारी प्राचार्य अंजना साहू ने नो ड्यूज भरने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। छात्रा का आरोप है कि बातचीत के दौरान प्राचार्य ने थप्पड़ मार दिया।
वीडियो हुआ वायरल
घटना के दौरान छात्रा के साथ मौजूद युवक ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में प्राचार्य द्वारा थप्पड़ मारने की घटना कैद हो गई है। हालांकि, प्राचार्य ने युवक का मोबाइल छीनने की कोशिश भी की, मगर तब तक वीडियो रिकॉर्ड हो चुका था, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस जांच में जुटी
रतनपुर थाना प्रभारी नरेश चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों से लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
काफी चर्चा में मामला
कॉलेज में खुलेआम हुए इस विवाद को लेकर छात्र-छात्राओं में भी चर्चा है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी लोग इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोग कॉलेज प्रबंधन की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं, तो कुछ छात्रा के बर्ताव को भी अनुशासनहीनता बता रहे हैं।
जांच के बाद कार्रवाई तय
फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि पूरे मामले में दोष किसका है। कॉलेज प्रशासन ने भी जांच में सहयोग करने की बात कही है।