बिलासपुर। शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। सरकंडा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बाइक सवार दो युवकों ने एक बुजुर्ग महिला को निशाना बनाकर उनके गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक, राजकिशोर नगर निवासी उमा देवी अपनी पोती को ट्यूशन छोड़ने जा रही थीं। जैसे ही वे तुषार मेडिकल स्टोर के पास पहुंचीं, पीछे से आए बाइक सवार युवकों ने झपट्टा मारकर उनके गले की चेन छीन ली। वारदात इतनी तेजी से हुई कि महिला को कुछ समझ ही नहीं आया।
घटना के बाद महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, मगर तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। बताया जा रहा है कि छिनी गई चेन करीब 13 ग्राम वजनी थी, जिसकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है।
महिला के परिजन मामले की शिकायत लेकर सरकंडा थाने पहुंचे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
फिलहाल पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है और पूरे इलाके में नाकाबंदी कर जांच तेज कर दी गई है। मामले को लेकर लोगों में भी दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।