छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में बिजली संकट ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रजकम्मा, मदनपुर समेत आधा दर्जन गांवों में पिछले छह दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। इससे नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली नहीं होने से पेयजल व्यवस्था भी चरमरा गई है। लोग दो से तीन किलोमीटर दूर से पानी ढोने को मजबूर हैं। कई परिवारों को तालाब और कुएं का पानी पीना पड़ रहा है, जिससे उल्टी-दस्त जैसी बीमारियां फैलने लगी हैं।
रिश्वतखोरी का आरोप भी सामने आया
गांव की महिला चंद्रमती ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कर्मचारी ट्रांसफार्मर जोड़ने के एवज में 2000 रुपए रिश्वत मांग रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। गांव के लोग नए ट्रांसफार्मर की मांग कर रहे हैं।
प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा, हुआ समाधान
जैसे ही जाम की खबर फैली, कटघोरा पुलिस के साथ-साथ बिजली विभाग, राजस्व और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया।
पुलिस ने बताया कि फिलहाल स्थिति शांत है और गांव में बिजली बहाली के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने पेयजल आपूर्ति सामान्य करने का भी भरोसा दिया है।