दुर्ग। शेयर बाजार में मोटे मुनाफे का झांसा देकर दुर्ग के एक व्यक्ति से 41 लाख 52 हजार रुपए की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने मामले में हरियाणा के करनाल से आरोपी साहिल सिंगला को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ देशभर में दर्जनों साइबर ठगी के मामले दर्ज हैं।
ऑनलाइन लिंक भेजकर फंसाया
विद्युत नगर पद्मनाभपुर निवासी मयंक पुरी गोस्वामी ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि मई माह में अनजान नंबर से संपर्क कर उसे शेयर बाजार में निवेश कर बड़ा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। आरोपी ने खुद को ट्रेडिंग एजेंट बताते हुए एक वेबसाइट का लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक कर पीड़ित को ट्रेडिंग से जोड़ दिया गया।
लिंक पर भरोसा कर डाले लाखों रुपए
पीड़ित ने विश्वास कर आरोपी के बताए अनुसार दुर्गा इंटरप्राइजेस नामक खाते में 2 लाख और 3 लाख रुपए ट्रांसफर किए। इसके बाद 20 मई को एक बार फिर आरोपी के कहने पर 15 लाख रुपए आरटीजीएस के जरिए ट्रांसफर कर दिए। इस तरह कुल 41 लाख 52 हजार रुपए की ठगी की गई।
फर्जी नाम से चलाता था खाता
जांच में खुलासा हुआ कि दुर्गा इंटरप्राइजेस का बैंक खाता साहिल सिंगला के नाम पर है, जो हरियाणा के करनाल का निवासी है। आरोपी ने फर्जी नाम से दुकान का बोर्ड लगाकर खाता चालू कराया था, जबकि मौके पर ऐसी कोई दुकान थी ही नहीं।
हरियाणा से दबोचा गया आरोपी
पुलिस ने बैंक खातों की बारीकी से जांच कर आरोपी तक पहुंच बनाई। विशेष टीम करनाल भेजी गई, जहां आरोपी को दबोचकर ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने ठगी की बात स्वीकार की है।
देशभर में दर्ज हैं 12 केस
पूछताछ में यह भी सामने आया कि साहिल सिंगला के खिलाफ देश के कई राज्यों में साइबर ठगी के 12 से अधिक केस दर्ज हैं। फिलहाल आरोपी न्यायिक हिरासत में है। पुलिस अन्य आरोपियों और गिरोह के नेटवर्क की जांच कर रही है। इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।