बिलासपुर में गांजा तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार, 44 किलो गांजा बरामद


 

बिलासपुर, 4 जुलाई | बिलासपुर जिले में पुलिस ने बीते 48 घंटों के भीतर नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर 44 किलो गांजा जब्त किया है। इस कार्रवाई में छत्तीसगढ़ ही नहीं, ओडिशा में रहकर गांजा सप्लाई करने वाली एक महिला तस्कर को भी पकड़ा गया है। मामला सीपत और मस्तूरी थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।

कार से कर रहे थे गांजा तस्करी, दो आरोपी गिरफ्तार

मस्तूरी थाना प्रभारी हरीश टांडेकर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सीपत के ग्राम पंधी निवासी नीरज वर्मा उर्फ मोनू वर्मा एक कार में गांजा लेकर गनियारी जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर रलिया रोड के पास कार को रोका। कार क्रमांक सीजी 10 बी क्यू 9133 की तलाशी लेने पर डिक्की में सफेद बोरी में रखा 20 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत लगभग 2.10 लाख रुपये आंकी गई है।

कार सवार नीरज वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान उसका साथी विनोद वर्मा उर्फ विनोद कुमार औधोलिया मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गुरुवार को उसे भी धर दबोचा। पूछताछ में विनोद वर्मा ने स्वीकार किया कि वह पिछले चार साल से गांजा तस्करी में सक्रिय था। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

ओडिशा से जुड़ा बड़ा नेटवर्क, महिला तस्कर भी गिरफ्तार

सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के मुताबिक, मटियारी इलाके से दो अन्य आरोपियों - बालकृष्ण सिसोदिया उर्फ अर्जुन और देवकुमार सूर्यवंशी को 22 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया है। पूछताछ में सामने आया कि ये दोनों ओडिशा के बौध जिले की मिनाती साहू नामक महिला से गांजा मंगवाते थे।

तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने मिनाती साहू के ओडिशा स्थित घर पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया गया। आरोपी महिला को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

संपत्ति जब्ती की तैयारी, तस्करों में हड़कंप

इस पूरी कार्रवाई के बारे में सीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्ती से कार्रवाई कर रही है। अब इंड टू इंड जांच के तहत सप्लायर से लेकर कंज्यूमर तक सभी को गिरफ्तार किया जा रहा है।

साथ ही तस्करी से जुड़ी संपत्तियों की जांच कर उन्हें जब्त करने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। इस कार्रवाई के चलते नशे के कारोबार से जुड़े लोगों में भारी दहशत का माहौल है।

पुलिस ने दी सख्त चेतावनी

बिलासपुर पुलिस ने साफ किया है कि मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। नशा तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post