रायपुर, 27 जुलाई – रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केवराडीह में पानी टंकी के नीचे चल रही जुए की महफिल पर खरोरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ताश की गड्डियां और 34,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।
सूत्रों के अनुसार, 26 जुलाई को खरोरा पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम केवराडीह के सार्वजनिक स्थल पर कुछ लोग हार-जीत की बाजी लगाकर ताश पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और सभी आरोपियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
-
लोकनाथ चेलक (40 वर्ष) – निवासी चकवे, थाना खरोरा, रायपुर
-
रवि रात्रे (60 वर्ष) – निवासी छेरकाडीह, थाना पलारी, बलौदाबाजार
-
रोहित मांडले (48 वर्ष) – निवासी मजिठा, थाना खरोरा, रायपुर
-
शिवकुमार मांडले (60 वर्ष) – निवासी लांजा (परसवानी), थाना खरोरा, रायपुर
-
बप्पी साव (35 वर्ष) – निवासी भैंसा, थाना खरोरा, रायपुर
-
कृष्ण कुमार रात्रे (46 वर्ष) – निवासी केवराडीह, रायपुर
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
खरोरा थाना प्रभारी ने बताया कि इलाके में अवैध गतिविधियों को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।