सोमनी के ढाबा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या: मुख्य आरोपी समेत 6 गिरफ्तार, 4 नाबालिग शामिल


 

दुर्ग। शहर में एक बार फिर अपराध ने खौफ पैदा कर दिया है। सोमनी इलाके के देवादा स्थित 'हमारा ढाबा' में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या के मामले में पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में 4 नाबालिग भी शामिल हैं। सभी आरोपी दुर्ग के रुआबांधा इलाके के रहने वाले हैं।

पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी सौरभ गुरुम उर्फ शानू (27) और उसका साथी प्रेम यादव उर्फ गोदाम पहले भी आपराधिक मामलों में लिप्त रहे हैं। इनके खिलाफ पहले से कई आपराधिक केस दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि वारदात मंगलवार तड़के करीब 3 बजे हुई, जब सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत तिवारी (निवासी रिसाली, भिलाई) अपने दोस्तों के साथ ढाबे पर मौजूद था।

सूत्रों के अनुसार, प्रशांत अपने दोस्त पंकज के जन्मदिन का जश्न मना रहे थे। रात करीब 12 बजे केक काटने के बाद सभी ने खाना खाया। इसके बाद प्रशांत के दो दोस्त वापस लौट गए, जबकि वह अपने एक अन्य दोस्त अभिषेक के साथ ढाबे में ही रुक गया। इसी दौरान जब प्रशांत वॉश बेसिन पर हाथ धो रहा था, तब गलती से पानी की छींटें आरोपी सौरभ पर गिर गईं। इसी मामूली बात को लेकर सौरभ भड़क गया।

देखते ही देखते सौरभ, प्रेम यादव और उसके नाबालिग साथियों ने प्रशांत पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने पहले उसे जमकर पीटा और फिर सौरभ ने चाकू से प्रशांत के पेट में ताबड़तोड़ वार कर दिया। इस हमले में प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के वक्त ढाबे में मौजूद लोगों ने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया, जिसमें मुख्य आरोपी सौरभ गुरुम को पकड़ लिया गया। सूचना मिलते ही सोमनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी सौरभ को हिरासत में ले लिया। वहीं, अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस ने रातभर दबिश दी।

बुधवार सुबह तक पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि प्रेम यादव और सौरभ गुरुम इलाके में आपराधिक गतिविधियों में पहले से सक्रिय हैं। नाबालिग आरोपियों की भूमिका भी गंभीर मानी जा रही है।

एसपी दुर्ग मोहित गर्ग ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक कार्रवाई के लिए अदालत में पेश किया जा रहा है। नाबालिग आरोपियों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

पुलिस कर रही जांच:

  • वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद

  • सीसीटीवी फुटेज जब्त

  • ढाबा संचालक और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों से बयान दर्ज

शहर में दहशत:
इस नृशंस वारदात से शहर में दहशत का माहौल है। आईटी सेक्टर से जुड़े लोगों में भी आक्रोश है। परिजनों ने प्रशासन से आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

पुलिस का दावा:
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्य आरोपी पर पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिससे वारदात में उसकी संलिप्तता और भी गंभीर हो जाती है।

आगे की कार्रवाई:
पुलिस ने कहा कि वारदात के पीछे और कोई साजिश है या नहीं, इसकी भी गहराई से जांच की जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post