छत्तीसगढ़ B.Ed. प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, काउंसलिंग डेट का इंतजार, सीटों में भी कटौती संभव


 

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने 22 मई को आयोजित प्री.बी.एड. परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। इसके साथ ही 1,26,808 अभ्यर्थियों की कंबाइंड मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। उम्मीदवार व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। हालांकि, अब तक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) की ओर से काउंसलिंग की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने में अभी एक महीना और लग सकता है।

प्रदेश में सीटों की संख्या घटने की संभावना

इस बार बी.एड. और डीएलएड में प्रवेश के इच्छुक छात्रों को सीटों में कटौती का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) की 423वीं बैठक में प्रदेश के चार शिक्षण महाविद्यालयों की मान्यता रद्द कर दी गई है। जिन महाविद्यालयों की मान्यता रद्द हुई है, उनमें श्री कृष्णा कॉलेज (जांजगीर-चांपा), कांति दर्शन महाविद्यालय (राजनांदगांव), श्रीराम शिक्षा महाविद्यालय (राजनांदगांव) और श्री शिरडी साईं शिक्षण संस्थान (अंबिकापुर) शामिल हैं। इन कॉलेजों में बीएड, डीएलएड और बीएससी बीएड जैसे शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे थे।

250 सीटें घट सकती हैं

मान्यता रद्द होने के कारण प्रदेश में बीएड, डीएलएड और बीएससी बीएड पाठ्यक्रमों की कुल 250 सीटें घटने की आशंका है। इनमें बीएड की 100 सीटें, डीएलएड की 100 सीटें और बीएससी बीएड की 50 सीटें शामिल हैं। बीते साल प्रदेश में बीएड के करीब 14,400 और डीएलएड के 6,720 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हुई थी।

कॉलेजों की लापरवाही पड़ी भारी

एनसीटीई के अनुसार, मान्यता प्राप्त कॉलेजों को हर वर्ष अपनी वार्षिक रिपोर्ट भेजनी होती है। लेकिन इन चारों कॉलेजों ने ना केवल रिपोर्ट भेजने में लापरवाही बरती, बल्कि नोटिस मिलने के बावजूद जवाब नहीं दिया। इसी वजह से उनकी मान्यता रद्द कर दी गई है।

डीएलएड में बढ़ती प्रतिस्पर्धा

इस बार भी डीएलएड कोर्स में बीएड के मुकाबले ज्यादा प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। जानकारी के मुताबिक, डीएलएड के लिए दो लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जबकि बीएड के लिए करीब 1 लाख 90 हजार आवेदन ही प्राप्त हुए थे। हालांकि, डीएलएड की सीटें बीएड की तुलना में बहुत कम हैं, जिससे प्रतियोगिता अधिक हो जाती है।

व्यापम जल्द ही डीएलएड परीक्षा का परिणाम भी जारी कर सकता है। परीक्षा से जुड़े उम्मीदवारों की नजर अब SCERT की ओर से आने वाले काउंसलिंग शेड्यूल पर टिकी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post