राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ — मोहड़ में अवैध रेत खदान को लेकर हुए गोलीकांड मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। ताजा अपडेट में ग्वालियर (मध्य प्रदेश) से फरार चल रहे आरोपी कृष्णा उर्फ गोलू गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
राजनांदगांव एसपी मोहित गर्ग ने पुष्टि की कि अब तक इस मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि मुख्य आरोपी और भाजपा नेता संजय सिंह बघेल अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है।
अवैध खदान और साजिश का खुलासा
पूछताछ के दौरान कृष्णा ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि वह संजय सिंह के कहने पर मोहड़ की रेत खदान में “नौकरी” करने आया था। उसे बताया गया था कि खदान वैध है और उसे केवल सुरक्षा की जिम्मेदारी निभानी है। बाद में घटनास्थल पर गोलीबारी हुई और वह मौके से फरार हो गया।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मध्य प्रदेश में कृष्णा पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
वायरल ऑडियो और पुलिस पर सवाल
घटना के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो क्लिप की जांच भी चल रही है, जिसमें कथित रूप से पुलिस अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। एसपी गर्ग ने बताया कि टीआई की भूमिका की जांच एएसपी कर रहे हैं और सोमनी क्षेत्र में हुई बैठकों की भी जानकारी एकत्र की जा रही है।
मुख्य आरोपी BJP नेता संजय सिंह अब भी फरार
मामले का मुख्य आरोपी संजय सिंह बघेल अब तक फरार है। पुलिस की पांच टीमें मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में कुछ अन्य प्रभावशाली लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी पहचान और भूमिका की जांच की जा रही है।
राजनीतिक हलकों में हलचल
भाजपा नेता के नाम सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। हालांकि, पार्टी की ओर से अब तक कोई औपचारिक बयान नहीं आया है।