छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ट्रेन यात्रा के दौरान नजर आए। रायपुर से रवाना हुए इन नेताओं ने अंबिकापुर तक ट्रेन का सफर तय किया। यात्रा के दौरान सभी नेताओं के बीच बचपन के किस्से और राजनीति के दिनों के पुराने अनुभवों की चर्चा भी हुई। मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं ने मुस्कुराते हुए ट्रेन से जुड़ी पुरानी यादों को साझा किया।
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर अंबिकापुर में आयोजित हो रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए ये सभी नेता ट्रेन से पहुंचे। उनके साथ रायपुर के सांसद सुनील सोनी भी ट्रेन से यात्रा पर रहे।
वहीं, मंत्री टंक राम वर्मा, विधायक रोहित साहू, अनुज शर्मा और गुरु खुशवंत साहब सड़क मार्ग से अंबिकापुर रवाना हुए। भाजपा के इस शिविर में संगठन और आगामी रणनीति को लेकर विचार-विमर्श होगा।