आईआईटी छात्र ने दी सफलता की राह : जेईई तैयारी पर मिली प्रेरणा, विद्यार्थियों ने सीखे सफलता के मंत्र


 

धमतरी। जिले के कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शासकीय श्रवण बाधितार्थ विद्यालय के कॉन्फ्रेंस कक्ष में संपन्न हुआ। सत्र में आईआईटी बॉम्बे के द्वितीय वर्ष के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग छात्र प्रियांशु गोन्नाडे ने विद्यार्थियों से संवाद किया और अपनी सफलता की कहानी साझा की। यह आयोजन कलेक्टर अविनाश मिश्रा के निर्देश पर हुआ।

सत्र में प्रियांशु ने जेईई की तैयारी से जुड़े अनुभव, रणनीतियां और आईआईटी में चयन के बाद मिलने वाले अवसरों पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने परीक्षा की चुनौतियों, समय प्रबंधन के गुर और बोर्ड व प्रतियोगी परीक्षा के बीच संतुलन बनाने के तरीके भी समझाए। सरल और सहज भाषा में उन्होंने विद्यार्थियों के सवालों का जवाब दिया।

कार्यक्रम के दौरान एनआईटी रायपुर से पास आउट प्रमोद और विनोबा से हेमंत कुमार ने भी करियर गाइडेंस पर व्याख्यान दिया। इस मौके पर स्कूल शिक्षा विभाग और समग्र शिक्षा अभियान के अधिकारी सूर्यवंशी, खेमेन्द्र साहू, पवन वर्मा समेत शिक्षक एवं कोचिंग संचालक भी उपस्थित रहे।

आख़िर में लाइवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य संदीप गोन्नाडे ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में पीएमश्री आत्मानंद स्कूल बठेना, धमतरी, कुरूद, नगरी, मगरलोड, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सोरम, रूद्री और शिवसिंह वर्मा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल धमतरी के लगभग 120 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

सभी विद्यार्थियों ने सत्र से मिली सीख को बेहद उपयोगी बताया और भविष्य में इसी तरह के आयोजनों की अपेक्षा जताई।

Post a Comment

Previous Post Next Post