महापौर परिषद की बैठक में विकास कार्यों को मिली हरी झंडी, कई प्रस्तावों को स्वीकृति


भिलाई।

नगर पालिक निगम भिलाई की महापौर परिषद की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को निगम मुख्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता महापौर नीरज पाल ने की तथा आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी भी इसमें मौजूद रहे। बैठक में कुल 12 महत्वपूर्ण एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए, जिससे नगर के विकास कार्यों को और गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

बैठक की शुरुआत में नगर के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे और प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की गई। विशेष रूप से जोन 01, प्रियदर्शिनी परिसर पश्चिम में हार्स राइडिंग ट्रैक निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई, जिससे क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा न्यू खुर्सीपार के डबरा पारा चौक का नाम परिवर्तित कर "सम्राट अशोक चौक" किए जाने का निर्णय भी सर्वसम्मति से पारित किया गया।

वार्ड क्रमांक 27, शास्त्री नगर स्थित नहर के पास के सामुदायिक भवन का नामकरण डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया, जो सामाजिक समरसता के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण कदम है।

बैठक में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए इंदौर नगर निगम के कार्यों के अवलोकन हेतु भिलाई नगर निगम के महापौर, सभापति, सभी पार्षदगण एवं संबंधित अधिकारियों के एक अध्ययन दल को इंदौर भेजे जाने का निर्णय लिया गया। इससे निगम को स्वच्छता के क्षेत्र में नई तकनीकों और सफल मॉडलों को अपनाने में मदद मिलेगी।

राजस्व वृद्धि को ध्यान में रखते हुए निगम क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर स्थित विद्युत पोल व ट्यूबलर पोल पर विज्ञापन बोर्ड (लॉलीपॉप) लगाए जाने की अनुमति दी गई है। इससे निगम की आय में इजाफा होगा।

बैठक में सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष चर्चा हुई। वर्तमान में कार्यरत 100 सुरक्षाकर्मियों की सेवाएं जारी रखने हेतु कार्योत्तर एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। इससे निगम की संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।

इसके अलावा प्रियदर्शिनी परिसर पश्चिम में स्वीमिंग पुल निर्माण कार्य को भी हरी झंडी मिल गई है। इससे आमजन को स्वास्थ्य और मनोरंजन का नया केंद्र मिलेगा। वहीं वार्ड क्रमांक 70, हुड़को क्षेत्र में सीवरेज पाइप लाइन और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण की मंजूरी भी दी गई, जिससे क्षेत्र की स्वच्छता और नालियों की समस्या को सुलझाया जा सकेगा।

नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं में स्थित रिक्त आवासीय, व्यवसायिक तथा आवास सह व्यवसायिक भूखंडों के अंतरण हेतु पुनः निविदा आमंत्रित किए जाने का निर्णय भी महापौर परिषद द्वारा लिया गया। इससे भूमि का उचित उपयोग एवं निगम को राजस्व प्राप्ति की दिशा में ठोस कदम होगा।

बैठक में महापौर परिषद के सदस्य सीजू एंथोनी, लक्ष्मीपति राजू, संदीप निरंकारी, आदित्य सिंह, केशव चौबे, एकांश बंछोर, चंद्रशेखर गंवई, रिता सिंह गेरा, नेहा साहू, मालती ठाकुर सहित कई अधिकारीगण मौजूद रहे। इनमें उपायुक्त/सह सचिव नरेन्द्र बंजारे, जोन आयुक्त अजय राजपूत, अमरनाथ दुबे, कुलदीप गुप्ता, कार्यपालन अभियंता रवि सिन्हा, अरविंद शर्मा, सुनील जैन, संजय अग्रवाल, विनीता वर्मा, लेखाधिकारी चंद्रभूषण साहू, राजस्व अधिकारी जे.पी. तिवारी, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, उप अभियंता अर्पित बंजारे आदि प्रमुख थे।

इस बैठक को नगर के समग्र विकास की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है, जिसमें शिक्षा, खेल, स्वच्छता, सुरक्षा और नगरीय व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर ठोस निर्णय लिए गए। अब इन प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की चुनौती निगम प्रशासन के सामने है, जिसे लेकर नगरवासी भी आशान्वित हैं कि शहर की सूरत अब बदलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post