धमतरी (छत्तीसगढ़): जिले के साल्हेवार पारा वार्ड स्थित एक तालाब में बुधवार को एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान पांचो बाई कोसरिया के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय बरातु राम कोसरिया की पत्नी थीं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने महिला को दोपहर के समय तालाब के आसपास घूमते हुए देखा था। शाम को अचानक जब तालाब के बीच गहरे पानी में लाश नजर आई, तो वार्डवासियों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला और परिजनों को बुलाकर शिनाख्त कराई।
परिजनों ने बताया कि पांचो बाई दोपहर से ही घर से लापता थीं। उन्होंने पहले आसपास और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो चिंता बढ़ गई। बाद में लाश की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।
शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद एंबुलेंस से जिला अस्पताल के मर्चुरी भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मौत के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या या दुर्घटनावश डूबने का मामला माना जा रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
इलाके में इस घटना को लेकर शोक का माहौल है, वहीं स्थानीय लोग भी महिला की मौत को लेकर कई तरह की आशंकाएं जता रहे हैं। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।