कोरबा, छत्तीसगढ़।
जिले के करतला थाना अंतर्गत ग्राम बोतली में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक की लाश खेत में पेड़ से फंदे पर लटकती मिली। मृतक की पहचान 18 वर्षीय सांझीलाल के रूप में हुई है, जो ग्राम बोतली का ही निवासी था। युवक का शव चैनपुर के खेत में पेड़ से नायलोन की रस्सी के सहारे लटका मिला। जिस ढंग से रस्सी बंधी थी और शव की स्थिति थी, उससे यह मामला आत्महत्या की बजाय संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है।
ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका
घटना स्थल ग्राम से करीब 200 मीटर दूर स्थित है। युवक की लाश मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने प्रारंभिक तौर पर इसे हत्या कर फांसी का रूप देने की आशंका जताई है। उनका कहना है कि रस्सी का बंधाव और शव की मुद्रा असामान्य है।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर
सूचना मिलते ही करतला पुलिस मौके पर पहुंची और शव का निरीक्षण करने के बाद फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। जांच के बाद शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि मामला पूरी तरह संदिग्ध है और हर एंगल से जांच की जा रही है।
परिजनों से पूछताछ, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने मृतक के परिजनों और परिचितों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के कारणों की पुष्टि हो सके। रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि यदि हत्या की पुष्टि होती है तो दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
कुछ दिन पहले जांजगीर-चांपा में भी मिला था फांसी पर झूलता कपल
इसी तरह की एक घटना कुछ दिन पहले जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में भी हुई थी, जहां एक प्रेमी युगल ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। दोनों का शव एक ही पेड़ से फंदे पर लटकता मिला था। युवक की पहचान अमोरा निवासी 24 वर्षीय शैलेंद्र केवट के रूप में हुई थी। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी।