दुर्ग नगर निगम मेयर ने किया सफाई कार्यों का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


 

दुर्ग। नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को निगम मेयर अलका बाघमार ने न्यू आदर्श नगर और अटल आवास बस्ती क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा की जा रही सफाई व्यवस्था की जानकारी मेयर को दी गई, जिसमें झाड़ू लगाना, कचरा समेटना और नालियों की सफाई शामिल रही।

निरीक्षण के दौरान मेयर के साथ एमआईसी देवनारायण चंद्राकर, शेखर चंद्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, नीलेश अग्रवाल, वार्ड पार्षद सविता साहू, उप अभियंता विनोद मंझी और विकास दमाहे सहित निगम की टीम मौजूद रही। मेयर ने साफ निर्देश दिए कि नालियों की सफाई के साथ सड़कों के किनारे उगी गाजर घास की तत्काल कटाई की जाए।

न्यू आदर्श नगर क्षेत्र में नाली के ऊपर बने अवैध सीढ़ी और प्लॉप को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, अटल आवास परिसर में शौचालय मार्ग पर फैले कचरे को तुरंत हटाने और सुलभ शौचालय की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए।

निरीक्षण के दौरान मेयर ने स्थानीय नागरिकों से भी बातचीत कर सफाई व्यवस्था को लेकर सुझाव मांगे और जनसहयोग से नगर को स्वच्छ रखने का आह्वान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post