यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा का रिजल्ट जारी, आधिकारिक वेबसाइट पर देखें स्कोरकार्ड


 

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा का परिणाम 21 जुलाई 2025 को आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि परीक्षा का आयोजन विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए पात्रता तय करने हेतु किया जाता है। पहले यह परिणाम 22 जुलाई को जारी किया जाना था, लेकिन एनटीए ने एक दिन पहले ही इसे सार्वजनिक कर दिया।




ऐसे करें स्कोरकार्ड डाउनलोड:

  1. एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर जाएं।

  2. होमपेज पर दिए गए UGC NET Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।

  3. लॉगिन पेज पर अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें।

  4. सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

  5. यहां से आप स्कोरकार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट ले सकते हैं।

एनटीए ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे भविष्य के उपयोग के लिए अपना स्कोरकार्ड सुरक्षित रखें।

Post a Comment

Previous Post Next Post