छत्तीसगढ़ GST भर्ती में गड़बड़ी का आरोप, ननकीराम कंवर ने PM को लिखा पत्र, की CBI जांच की मांग


 

छत्तीसगढ़ में पीएससी घोटाला उजागर करने वाले पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने GST विभाग की 2021 और 2022 की भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और मामले की CBI जांच की मांग की है।

कंवर का कहना है कि वाणिज्यिक कर निरीक्षक के 350 पदों पर आयोजित परीक्षा से दो दिन पहले ही कुछ अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र लीक कर दिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि व्यापमं की जगह विभाग ने खुद परीक्षा आयोजित की, जिससे पारदर्शिता पर सवाल उठते हैं।

पूर्व मंत्री ने तत्कालीन आयुक्त समीर बिश्नोई के पीए और अन्य अधिकारियों के करीबी लोगों के चयन को लेकर भी गंभीर आशंका जताई है। कई चयनित अभ्यर्थियों को 80-100% अंक मिलने पर उन्होंने लीक की पुष्टि का अंदेशा जताया।

इससे पहले फर्जी GST अधिकारी अनिल गुप्ता को अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह CBI की रिमांड पर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post