पलामू जिले के लेस्लीगंज प्रखंड में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दारूडीह पंचायत भवन स्थित पोस्ट ऑफिस में कार्यरत ब्रांच पोस्टमास्टर मधु कुमारी (20) का शव मंगलवार को उनके किराए के मकान में फंदे से लटका मिला। मृतका मूल रूप से बिलासपुर (छत्तीसगढ़) की निवासी थी और पिछले आठ महीनों से लेस्लीगंज में ड्यूटी कर रही थी।
घटना की जानकारी सबसे पहले मकान मालिक की बेटी नीलम बाला को हुई, जो उसी घर में मौजूद थी। नीलम ने मधु को कई बार आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर उसने दरवाजा खोलकर देखा तो मधु का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ था। इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर वह घबरा गई और तुरंत अपने भाई अमित को बुलाया, जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों को सूचना दी गई।
लेस्लीगंज थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय व एसआई राजू मांझी की टीम ने मौके पर पहुंचकर कमरे की जांच की। प्राथमिक जांच में किसी सुसाइड नोट का जिक्र नहीं मिला है, जिससे मौत को लेकर संदेह और गहराता जा रहा है। पुलिस ने इसे संदिग्ध मौत बताया है और हत्या या आत्महत्या—दोनों पहलुओं पर गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
मधु कुमारी को उनके सहकर्मी एक मेहनती व शांत स्वभाव की महिला बताते हैं। वह कार्य के प्रति पूरी तरह समर्पित थीं और किसी से कोई व्यक्तिगत विवाद की जानकारी सामने नहीं आई है। घटना की सूचना मृतका के परिजनों को दी जा चुकी है और उनकी मांग पर शव को फिलहाल फंदे से नहीं उतारा गया है।
थाना प्रभारी राय ने जानकारी दी कि "परिजनों के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा, ताकि मौत के कारणों की पुष्टि हो सके।"
घटना के बाद स्थानीय लोगों में शोक व आक्रोश का माहौल है। सभी की निगाहें अब पुलिस जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो इस रहस्यमय मौत की गुत्थी सुलझा सकती है।
