भिलाई के जवाहर मार्केट में दो ज्वेलर्स दुकानों में शातिर ठगी का मामला सामने आया है। यहां 65 वर्षीय बुजुर्ग ने नकली सोने के टॉप्स देकर असली सोने की अंगूठियां और चांदी के सिक्के ठग लिए। आरोपी ने कुल करीब 60 हजार रुपए की ज्वेलरी पर हाथ साफ किया।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी पहले न्यू अभिषेक ज्वेलर्स नामक दुकान पहुंचा। उसने खुद को राजेश पाठक बताकर नकली टॉप्स बदले में 2.780 ग्राम की सोने की अंगूठी, दो चांदी के सिक्के और 1000 रुपए नकद ले लिए। कुल ठगी की रकम लगभग 29 हजार रुपए रही। इसके बाद वही बुजुर्ग सहेली अलंकरण नामक दुकान में पहुंचा। यहां उसने खुद का नाम राजेश रामपाल पाठक बताया और 4 ग्राम नकली टॉप्स देकर 2.920 ग्राम की सोने की अंगूठी, 10 ग्राम चांदी का सिक्का और नकद रुपए ले उड़ा। इस बार ठगी की रकम करीब 33 हजार रुपए रही।
दोनों दुकानों के संचालकों को बाद में शक हुआ और उन्होंने टॉप्स की जांच कराई, जिसमें उनके नकली होने का खुलासा हुआ। दुकानदारों ने तुरंत छावनी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी साफ नजर आया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी बुजुर्ग राजेश पाठक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
छावनी थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी के पुराने अपराधों की भी जांच की जा रही है।