बिलासपुर में मोहर्रम की तैयारियां तेज, पुलिस ने संभाली कमान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम


 

बिलासपुर। शहर में कौमी एकता और भाईचारे का प्रतीक मोहर्रम पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मोर्चा संभाल लिया। एसएसपी रजनेश सिंह ने खुद मोर्चा संभालते हुए शहर के प्रमुख इमामबाड़ों और आयोजन स्थलों का निरीक्षण किया।

इस दौरान एसएसपी ने आयोजकों से बातचीत कर तैयारियों की जानकारी ली और अमन-चैन बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाहों और भड़काऊ संदेशों से सतर्क रहने की जरूरत है। पुलिस द्वारा भी साइबर निगरानी बढ़ा दी गई है।

एसएसपी ने अधिकारियों को संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही लगातार पेट्रोलिंग और चेकिंग अभियान चलाने को कहा है।

त्योहार में मन्नत और आस्था की सवारियां भी निकलेंगी

मोहर्रम को लेकर शहर में खास माहौल है। मुस्लिम समुदाय के लोग करबला की शहादत को याद करते हुए ताजिए निकालते हैं। साथ ही मन्नत और मुरादों से जुड़ी विशेष सवारियां भी निकलती हैं, जिनमें बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल होते हैं।

बंग्ला यार्ड क्षेत्र से हर साल की तरह इस बार भी खास सवारी निकाली जाएगी, जिसका नेतृत्व मुजावर चांद मोहम्मद करेंगे। इस सवारी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने रूट मैप तय कर लिया है।

एसएसपी रजनेश सिंह ने वरिष्ठ खादिम मन्ना मामा, सुब्बा राव, भरत कश्यप, शेरू, दिनेश साईं, शहजादा, पृथ्वी और अमन समेत आयोजकों से चर्चा कर सभी पहलुओं पर मंथन किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे और त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न होगा।

शांति समिति की बैठकों में पहले ही निर्देश

इससे पहले जिला प्रशासन की ओर से शांति समिति की बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं। इसमें भी पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए थे।

एसएसपी ने कहा कि पुलिस हर स्तर पर सतर्क है। त्योहार के दौरान शांति, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

भीड़ नियंत्रण से लेकर ट्रैफिक तक की तैयारियां पूरी

पुलिस के मुताबिक, ताजिए की सवारी और मन्नत की सवारियों के दौरान भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक डायवर्जन की पूरी व्यवस्था रहेगी। जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात रहेगा। साथ ही CCTV कैमरों से भी निगरानी की जाएगी।

शहरवासियों से भी अपील की गई है कि त्योहार में मिल-जुलकर शांति और भाईचारे के साथ हिस्सा लें और अफवाहों से दूर रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post