भिलाई में साइबर ठगों का गिरोह पकड़ा गया, विदेशी नागरिकों से करते थे ठगी



भिलाई पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी नागरिकों से ऑनलाइन ठगी करने वाले साइबर ठगों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो युवतियां भी शामिल हैं। गिरोह के कब्जे से पुलिस ने करीब 13 लाख रुपए से ज्यादा का सामान जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार, यह गिरोह अमेरिका और कनाडा के नागरिकों को मुख्य रूप से निशाना बनाता था। आरोपी ईमेल के जरिए लोगों के लैपटॉप और कंप्यूटर में वायरस भेजते थे। इसके बाद कॉल सेंटर के माध्यम से उनसे संपर्क कर वायरस हटाने के नाम पर 80 से 200 डॉलर तक की वसूली की जाती थी। ठगी की रकम डॉलर और क्रिप्टोकरेंसी के जरिए ई-वॉलेट में मंगवाई जाती थी।

पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी दिल्ली-एनसीआर के रहने वाले हैं। इन्होंने भिलाई में किराए पर मकान लेकर अस्थाई कॉल सेंटर शुरू किया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरोह ने महज एक महीने में करीब 12 लाख रुपए की ठगी कर ली थी।

पकड़े गए मास्टरमाइंड अर्जुन शर्मा ने पूछताछ में खुलासा किया कि विदेशों में साइबर अटैक कर वायरस भेजने के बाद खुद ही कॉल कर सहायता का झांसा देते थे। उनकी टीम ठगी की पूरी योजना को अंजाम देती थी।

पुलिस ने आरोपियों से 2.55 लाख रुपए नकद, 12 लैपटॉप, 14 मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, एक स्कूटी, कई बैंक कार्ड और दस्तावेज जब्त किए हैं।

एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। साथ ही उनके बैंक खातों और डिजिटल वॉलेट की जांच भी की जा रही है। पुलिस ने मामले में साइबर ठगी की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post