छत्तीसगढ़ के मैनपाट में आज से भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो रहा है। इस शिविर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय सरगुजिया व्यंजनों और मिलेट्स से मेहमानों का स्वागत किया जाएगा।
शिविर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, संगठन मंत्री अजय जामवाल सहित बीजेपी के सभी 10 मंत्री, 44 विधायक और 10 सांसद भी शामिल रहेंगे। इस शिविर के समापन सत्र में गृहमंत्री अमित शाह का विशेष संबोधन भी होगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ट्रेन से रायपुर से अंबिकापुर पहुंचे।
जेपी नड्डा विशेष विमान से दरिमा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए मैनपाट रवाना होंगे। उनके लिए फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में विश्राम की व्यवस्था की गई है। वहीं, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा रविवार रात ट्रेन से अंबिकापुर पहुंचे, जहां से वे दरिमा एयरपोर्ट जाकर नड्डा के साथ मैनपाट जाएंगे।
शिविर के दौरान हर दिन स्थानीय खानपान का विशेष ध्यान रखा जाएगा। बीजेपी जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने बताया कि यहां पर लाकड़ा फूल की चटनी और सरगुजा के मिलेट्स का स्वाद नेता चखेंगे। सुबह योग सत्र होगा, उसके बाद हेल्दी नाश्ता दिया जाएगा। दिनभर प्रशिक्षण सत्र चलेंगे और शाम को छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत के कार्यक्रम होंगे।
इस शिविर में केवल चुनिंदा सांसदों और विधायकों को ही बुलाया गया है। ट्रेनिंग में मुख्य फोकस जनता से सीधा जुड़ाव और सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर रहेगा।
प्रशिक्षण शिविर में सुबह सुरक्षा संबंधित तैयारियों की जांच करती पुलिस की टीम।
सरगुजा में शिविर के आयोजन को लेकर बीजेपी का कहना है कि इससे स्थानीय संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। दूसरी ओर, कांग्रेस ने इस आयोजन पर तंज कसते हुए कहा है कि यह शिविर ‘भ्रष्टाचार छिपाने की ट्रेनिंग’ है। कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है, और ये शिविर उसी को दबाने की साजिश है।
फिलहाल, मैनपाट की वादियों में बीजेपी का यह राजनीतिक मंथन पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।