कोरबा (छत्तीसगढ़), 21 जुलाई 2025:
कोरबा जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां वाटरफॉल की सैर पर गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। यह घटना रविवार को बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत केसला घाट के पास स्थित वाटरफॉल में हुई। मृतक की पहचान रामपुर निवासी 33 वर्षीय जफर खान के रूप में हुई है।
जफर खान अपने दो दोस्तों के साथ रविवार की सुबह पिकनिक मनाने के उद्देश्य से केसला घाट पहुंचा था। क्षेत्र में स्थित वाटरफॉल अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है और मानसून के समय यहां बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं। जफर और उसके दोस्त भी यहां मौज-मस्ती के इरादे से पहुंचे थे। शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन दोपहर के समय यह खुशी का माहौल एक दुखद हादसे में तब्दील हो गया।
तेज बहाव में बह गया युवक
जानकारी के अनुसार, तीनों दोस्त वाटरफॉल के नीचे बने कुंड में नहा रहे थे। इसी दौरान अचानक जफर गहरे पानी की ओर बढ़ गया। इस बीच वाटरफॉल से नीचे गिरता पानी काफी तेज बहाव के साथ आ रहा था, जिसकी चपेट में आकर वह असंतुलित हो गया और बहने लगा। उसके दोस्तों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह पानी के गहरे हिस्से में समा गया।
घबराए दोस्तों ने तुरंत इस घटना की सूचना बालको थाना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से युवक की तलाश शुरू की गई। रविवार देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में कोई सफलता नहीं मिल पाई। अंधेरा और जलधारा की तीव्रता के कारण खोजबीन में दिक्कतें आ रही थीं।
सोमवार सुबह मिला शव
सोमवार सुबह पुनः रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस बार जिला प्रशासन ने गोताखोरों की टीम को भी मौके पर बुलाया। घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार जफर खान का शव केसला घाट वाटरफॉल के नीचे पानी में एक चट्टान के पास फंसा हुआ मिला। शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
बालको थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि यह एक हादसा था। युवक वाटरफॉल में नहाते समय बहाव की चपेट में आया और डूब गया। दोस्तों द्वारा दी गई सूचना और घटनास्थल पर मिले सबूतों से हादसे की पुष्टि हुई है। फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
परिवार में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। जफर खान के परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हो गए। बताया जा रहा है कि जफर अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसकी मौत से पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।
प्रशासन से की गई सुरक्षा की मांग
स्थानीय ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों का कहना है कि केसला घाट वाटरफॉल जैसे स्थानों पर हर साल सैकड़ों लोग पिकनिक मनाने आते हैं, लेकिन यहां सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। न तो किसी तरह की चेतावनी बोर्ड लगे हैं और न ही कोई गार्ड मौजूद रहता है। यदि समय रहते निगरानी होती तो इस हादसे को टाला जा सकता था।
पूर्व में भी हो चुके हैं हादसे
बताया जाता है कि केसला घाट वाटरफॉल क्षेत्र में इससे पहले भी डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई गंभीर पहल नहीं की गई। हर साल मानसून में यहां जलप्रवाह बहुत तेज हो जाता है, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है। ऐसे में लोगों ने मांग की है कि प्रशासन इस क्षेत्र को अधिक सुरक्षित बनाए और खतरनाक इलाकों में चेतावनी बोर्ड लगवाए।