गांजा तस्करी का भंडाफोड़: भिलाई में महिला और पुरुष आरोपी गिरफ्तार, नकद ₹2.36 लाख सहित 1.34 किलो गांजा बरामद


 

भिलाई, 1 अगस्त 2025
पुरानी भिलाई पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गांजा तस्करी के मामले में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों से कुल 1.34 किलोग्राम गांजा, दो लाख छत्तीस हजार रुपये नगद और एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल जब्त की गई है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज के नेतृत्व में की गई, जिसमें पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा।

मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई

30 जुलाई 2025 को पुरानी भिलाई थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि देवबलौदा के सिरसा रोड, डोंगिया तालाब पचरी के पास एक काले रंग की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 07 CQ 1269) में एक पुरुष और एक महिला नीले रंग के कैरी बैग में गांजा रखकर बेचने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज ने पुलिस टीम रवाना की, जिसने मौके पर दबिश देकर दोनों को हिरासत में लिया।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम व पता इस प्रकार बताया:

  1. हरीशंकर यादव ऊर्फ जुगनू, पिता मंशा राम यादव, उम्र 23 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 31, बाबा चौक, दुर्गा मंदिर के पास, खुर्सीपार, थाना खुर्सीपार, जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़)।

  2. रीनु वर्मा, पति स्वर्गीय चिरंजीवी राय ऊर्फ बुशली, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम देवबलौदा, सी केबिन, महामाया मंदिर के पास, जीआरपी चौकी चरौदा, थाना जीआरपी भिलाई-3, जिला दुर्ग।

बरामद माल

पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 1.34 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 10,000 रुपये आंकी गई है। इसके अलावा ₹2,36,000 की नकदी, जो गांजा बेचकर अर्जित की गई थी, और एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस जिसकी अनुमानित कीमत ₹40,000 बताई गई है, जब्त की गई। कुल जप्त संपत्ति की कीमत लगभग ₹2,86,000 है।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 291/2025 के तहत धारा 20(ख), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों को हिरासत में लेकर आगे की जांच जारी है।

कार्रवाई में रही पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में कई पुलिसकर्मियों की सक्रिय भूमिका रही, जिनमें आरक्षक 1698 विजय पासवान, आरक्षक 1211 अरविंद मेंढे, महिला आरक्षक 174 शकुंतला थापा, एसीसीयू आरक्षक 252 राकेश चौधरी, आरक्षक 853 राकेश अन्ना शामिल हैं। इन सभी ने संयुक्त प्रयास से आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता हासिल की।

गांजा तस्करी पर सख्ती के संकेत

पुलिस अधिकारियों ने इस कार्रवाई के माध्यम से स्पष्ट संकेत दिया है कि मादक पदार्थों की अवैध तस्करी और बिक्री में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस तरह के मामलों में पुलिस की त्वरित और सख्त कार्रवाई यह दर्शाती है कि नशा कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

पुलिस की अपील

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या नशा तस्करी की जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या हेल्पलाइन पर दें। ऐसे मामलों में सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी, और उनके सहयोग से समाज को नशा मुक्त बनाया जा सकेगा।

नशे के खिलाफ जारी जंग

छत्तीसगढ़ पुलिस नशे के कारोबार और उससे जुड़े अपराधों पर लगातार शिकंजा कस रही है। गांजा, अफीम, हेरोइन, ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई इसी मुहिम का हिस्सा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post