रेलवे द्वारा यात्रियों को एक बार फिर से झटका देते हुए सोमवार को बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। कुल 30 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, वहीं आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है और 5 ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दिया गया है। यह बदलाव रेलवे द्वारा रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर चौथी लाइन जोड़ने के लिए किए जा रहे निर्माण कार्य के कारण किया गया है।
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, रायगढ़ रेलवे स्टेशन को चौथी रेल लाइन से जोड़ने के लिए 31 अगस्त से 15 सितंबर तक अलग-अलग तारीखों में कार्य किया जाएगा। इस दौरान रेल यातायात प्रभावित रहेगा और सुरक्षा कारणों से कई ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से बंद किया गया है।
रद्द की गई ट्रेनें और तारीखें:
रेलवे की सूचना के मुताबिक जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें प्रमुख रूप से टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 30 अगस्त से 2 सितंबर, बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 31 अगस्त से 3 सितंबर तक रद्द रहेगी। इसके अलावा टाटानगर-इतवारी और इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 3 सितंबर को नहीं चलेगी।
सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 30 अगस्त को और पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस 1 सितंबर को रद्द की गई है। कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस 31 अगस्त को और कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस 2 सितंबर को नहीं चलेगी।
इसी प्रकार हटिया-पुणे एक्सप्रेस 29 अगस्त एवं 1 सितंबर को, जबकि पुणे-हटिया एक्सप्रेस 31 अगस्त एवं 3 सितंबर को बंद रहेगी। पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 27 अगस्त को और जोधपुर–पुरी एक्सप्रेस 30 अगस्त को रद्द की गई है।
उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 30 अगस्त और शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त को नहीं चलेगी। मालदा-सूरत एक्सप्रेस 30 अगस्त को और सूरत-मालदा एक्सप्रेस 1 सितंबर को रद्द की गई है। पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 27 एवं 28 अगस्त और शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस 29 एवं 30 अगस्त को नहीं चलेगी।
वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस 29 अगस्त और जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस 1 सितंबर को, बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 29 अगस्त और पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द की गई है। हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 2 सितंबर को और मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 3 सितंबर को नहीं चलेगी।
कुर्ला–शालीमार एक्सप्रेस 29 अगस्त को और शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द रहेगी।
रायगढ़-बिलासपुर मेमू सेवाएं भी प्रभावित
इसके अतिरिक्त रायगढ़-बिलासपुर मेमू और बिलासपुर-रायगढ़ मेमू सेवाएं भी 31 अगस्त से 15 सितंबर तक पूरी तरह से बंद रहेंगी। इस अवधि के दौरान यात्रियों को वैकल्पिक साधनों की व्यवस्था करनी होगी।
रेलवे ने यात्रियों से की अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अनिवार्य रूप से ले लें। रेलवे का कहना है कि यह असुविधा यात्रियों की दीर्घकालिक सुविधा के लिए उठाई जा रही है। चौथी लाइन बनने के बाद इस रूट पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी और ट्रैफिक दबाव भी कम होगा, जिससे भविष्य में यात्रा और अधिक सुविधाजनक हो सकेगी।
रेलवे ने यह भी कहा है कि प्रभावित ट्रेनों की सूची समय-समय पर अपडेट की जाएगी और यात्रियों को इसकी जानकारी रेलवे के पोर्टल, मोबाइल ऐप और रेलवे स्टेशनों पर दी जाएगी।