रायपुर शहर में नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में, ट्रैफिक पुलिस ने श्री राम मंदिर चौक, फुंडहर चौक, नवा रायपुर स्टेडियम टर्निंग और तेलीबांधा थाना चौक में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर 8 शराबी वाहन चालकों को रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस ने इन सभी पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाकर मामला कोर्ट में भेजा, जहां कोर्ट ने आदेश जारी कर जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया शुरू की। साथ ही इन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने की प्रक्रिया भी चल रही है।
लगातार बढ़ रहे हैं मामले
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, बीते 8 महीनों में 933 से अधिक शराबी चालकों पर कार्रवाई की जा चुकी है। इसके बावजूद नशे में गाड़ी चलाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों की जान को खतरे में डालने जैसा गंभीर अपराध है।
SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा, “नशे की हालत में गाड़ी चलाना बेहद खतरनाक है। यह न सिर्फ चालक की अपनी जान के लिए खतरा है, बल्कि दूसरे राहगीरों और ड्राइवरों के लिए भी जोखिम भरा होता है। इसलिए हम सख्त कार्रवाई कर रहे हैं, और यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।”
जब्त हुए वाहन और पकड़े गए आरोपी
चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गए वाहन चालकों की पहचान इस प्रकार है:
-
जतिन लाल, बिलासपुर – गाड़ी नंबर: CG 10 AQ 9171
-
उत्कर्ष कुमार, रायपुर – गाड़ी नंबर: CG 04 LL 6797
-
देवराज कंपान, रायपुर – गाड़ी नंबर: CG 04 NA 1795
-
आशुतोष कुमार, अमलेश्वर दुर्ग – गाड़ी नंबर: CG 07 BY 6299
-
नवनीत भाटिया, रायपुर – गाड़ी नंबर: CG 04 HZ 5871
-
शशि तिवारी, रायपुर – गाड़ी नंबर: CG 12 AK 1111
-
लक्ष्मीकांत साहू, भिलाई – गाड़ी नंबर: CG 04 BR 7848
-
केशव गोविन्दानी, महासमुंद – गाड़ी नंबर: CG 06 GB 4636
इन सभी चालकों के वाहन जब्त कर लिए गए हैं और मामला संबंधित न्यायालय में भेजा गया है। साथ ही, ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि अगर पकड़े गए चालकों ने दोबारा ऐसी गलती की तो उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी, जिसमें स्थायी रूप से ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।
जनजागरूकता और तकनीक का सहारा
ट्रैफिक विभाग न केवल सख्त कार्रवाई कर रहा है, बल्कि लोगों को जागरूक भी कर रहा है कि वे नशे की हालत में वाहन न चलाएं। विभाग द्वारा नशामुक्त ड्राइविंग को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, और स्कूल, कॉलेज एवं व्यावसायिक संस्थानों में जाकर युवाओं को इस विषय पर संवेदनशील भी किया जा रहा है।
विभाग अब तकनीकी उपायों को भी अपनाने की तैयारी में है। जल्द ही कुछ प्रमुख चौराहों पर ऑटोमैटिक अल्कोहल डिटेक्टर कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे कि बिना चेकिंग के भी ऐसे चालकों की पहचान हो सके।